McDonald’s पर भारी पड़ी महंगे टमाटर की मार, कंपनी ने टम्परेरी इश्यू बता मेन्यू लिस्ट से हटाया
नई दिल्ली :- भारतीय रसोई में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सब्जी में टमाटर को शामिल किया जाता है. लेकिन टमाटर के Price इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि आम आदमी की Kitchen से इसका नामोनिशान ही मिट गया है. अब तो Fast Food की सबसे बड़ी कंपनी मैकडॉनल्ड्स के भी टमाटर खरीदने में पसीने छूट रहे हैं. McDonald’s ने कहा है कि कुछ समय के लिए वह अपने रेस्टोरेंट्स में टमाटर सर्व करने में असमर्थ रहेगा. उन्होंने एक बयान में कहा है कि कुछ समय के लिए मैन्यू में भी टमाटर को हटा दिया गया है.
McDonald’s ने हटाया मैन्यू से टमाटर
कंपनी ने मैन्यू में टमाटर को हटाने के पीछे टमाटर का दाम नहीं बल्कि मानसून सीजन में बढ़िया क्वालिटी का टमाटर न मिलना बताया है. कंपनी का कहना है कि कुछ समय के लिए कंपनी ने 10- 15 फ़ीसदी रेस्टोरेंट में टमाटर परोसने बंद कर दिए हैं. कंपनी का कहना है कि वह किसी भी खाद्य पदार्थ में कोई कंप्रोमाइज नहीं करती हैं. अभी बाजार में अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल रहे हैं इसलिए उसने Tomato खरीदना बंद कर दिया है.
₹160 प्रति किलो हुआ टमाटर का भाव
कंपनी ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि टमाटर की समस्या एक टेंपरेरी इशू है जिसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा. जब कंपनी को कहीं भी अच्छे क्वालिटी के टमाटर मिल जाएंगे तब फिर से Company टमाटर का इस्तेमाल शुरु कर देगी और उसे फिर से मैन्यू में शामिल कर दिया जाएगा. पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. देश में टमाटर 130 से ₹160 किलो तक बिक रहा है.
मानसून की वजह से टमाटर की फसल हुई प्रभावित
मानसून की वजह से इस बार टमाटर की फसल काफी खराब हुई है. हिमाचल प्रदेश Or उत्तराखंड में भी बारिश होने से टमाटर की फसल काफी प्रभावित हुई है. टमाटर की मांग बढ़ने की तुलना में इसकी सप्लाई कम है जिस वजह से टमाटर के दामों में बढ़ोतरी की गई है.