Flipkart Loan: अब फ्लिपकार्ट से भी ले सकेंगे पर्सनल लोन, एक्सिस बैंक के साथ मिलकर बनाया ये खास प्लान
नई दिल्ली :- ऑनलाइन शॉपिंग के लिए काफी सारी Website मौजूद है. इनमें से फ्लिपकार्ट भी काफी फेमस है. Flipkart अब अपने ग्राहक को पर्सनल लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा. Flipkart के 45 करोड ग्राहक हैं. कंपनी का मानना है कि इस नई शुरुआत से उसके ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा.
Flipkart ने चालू की अपने ग्राहकों के लिए लोन की नई सुविधा
अगर Flipkart अपने ग्राहक को पर्सनल लोन की सुविधा देता है तो इससे सबसे बड़ी चुनौती फोन पे को मिलेगी. फ्लिपकार्ट Axis Bank Ltd के साथ Partnership में Personal Loan की पेशकश कर रही है. फ्लिपकार्ट से ग्राहक अब ₹5 लाख तक का लोन ले सकते हैं. ग्राहक को यह लोन चुकाने के लिए फ्लैक्सिबल रीपेमेंट साइकिल की सुविधा भी दी जाएगी, जो कि 6 महीने से लेकर 36 महीने तक मिलेगी.
ग्राहकों को पहले भी मिलती थी और भी काफी सारी सुविधाएं
Flipkart कंपनी बेंगलुरु में स्थित है. इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को पहले ही Buy Now Pay Later, EMI और कई को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी हुई है. लेकिन अगर हम फोन Pay की बात करें तो वह अपने ग्राहक को केवल लोन देती है. वही Flipkart अपने ग्राहक को काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता है.
फोन पे फ्लिपकार्ट से हुआ अलग
Flipkart को 2007 में स्थापित किया गया था. फ्लिपकार्ट ने कई अलग-अलग कैटेगरी में विस्तार किया था, जिसमें Myntra, फ्लिपकार्ड होलसेल, फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस और क्लियरट्रीप शामिल है. पहले फ्लिपकार्ट में Phone Pay भी शामिल था लेकिन पिछले साल दिसंबर में फोन Pay फ्लिपकार्ट ग्रुप से अलग हो गया और अब Phone Pay वॉलमार्ट के साथ एक अलग पहचान के साथ और बिजनेस के साथ जुड़ गया है.