सरकार के इस बड़े ऐलान से छात्राओं की बल्ले- बल्ले, अब 12वीं पास करने वाली लड़कियों को मुफ्त मिलेगी स्कूटी
त्रिपुरा :- अलग अलग राज्य सरकारें चालू वित्त वर्ष के लिए बजट पेश कर रही हैं. हाल ही में वित्त मंत्री रणजीत सिंह रॉय ने 2023-24 वित्त वर्ष का बजट पेश किया है जिसकी कीमत 27,654 करोड़ रुपए है. इस पेश किए गए बजट में कैसा भी Tax का प्रावधान शामिल नहीं है. यह बजट रॉय ने मानसून सत्र के पहले दिन पेश किया और कहा कि संभावना है कि राज्य की अर्थव्यवस्था का विकास 8% की दर से हो.
पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 12.28% ज़्यादा पूंजीगत निवेश
वित्त मंत्री रणजीत सिंह रॉय का कहना है कि पूंजीगत निवेश की कीमत पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 12.28% अधिक यानी 5,358.70 करोड़ रुपए तय की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बजट में 611.3 करोड रुपए का Loss है. वित्त मंत्री ने प्रस्ताव रखा है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एक स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना 2023 शुरू की जाए. उनका कहना है कि यह योजना बाकी 4.75 लाख परिवार जोकि आयुष्मान भारत के तहत नहीं आते उनको Cover करेगी.
मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना को लेकर रखा गया प्रस्ताव
योजना के अंतर्गत हर एक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक की बीमा का फायदा दिया जाएगा. राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी इसके अंदर Cover किया जाएगा. प्रति वर्ष सरकार इस योजना के लिए लगभग 589 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके अलावा नई योजना मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना के तहत 12वीं कक्षा में अधिकतम अंक लाने वाली Top 10 छात्राओं को बढ़िया शिक्षा के लिए प्रेरित करने को लेकर Free में स्कूटर दिए जाने के लिए प्रस्ताव रखा गया है. साथ ही उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना के तहत 35 करोड़ की लागत के साथ अगरतला के गांधी घाट में पर्यटन और संस्कृति प्रचार केंद्र के विकास के लिए भी प्रस्ताव रखा गया है.