UP News: एनसीआर में ख़त्म होगा नौकरियों का टोटा, ग्रेटर नोएडा में 8 नए औद्योगिक सेक्टर बनाने की कवायद हुई शुरू
नई दिल्ली :- अगर आप भी Job की तलाश में बैठे हैं तो आज की यह News आपके लिए बहुत जरूरी है. ग्रेटर नोएडा में 8 नए औद्योगिक सेक्टर को विकसित किया जाएगा. यहां पर इन उद्योगों में लोगों को काफी सारे रोजगार दिए जाएंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन उद्योग सेक्टर के लिए काफी सारी जमीन खरीद ली है. नए निवेशकों के साथ ही UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स कंपनियों को जमीन देने की तैयारी की जा रही है. देशी विदेशी कंपनियां यहां जमीन लेने के लिए इच्छुक है.
ग्रेटर नोएडा में जल्द बनेंगे 8 नए औद्योगिक सेक्टर
नोएडा के कुछ एरिया में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कंपनियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर 74053 करोड के निवेश का एमओयू किया था. इस एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करेगी. इसके लिए पहले से ही सभी संस्थाओं का लक्ष्य तय कर दिया गया है. इसके लिए 40000 करोड के प्रस्ताव को जमीन पर उतारना है. इसके लिए आठ नए औद्योगिक सेक्टर को विकसित किया जाएगा. 8 सेक्टरों के लिए करीब 900 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी, जिसमें से अभी आधी जमीन खरीद ली है.
खरीदी गई जमीन की कि गई समीक्षा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने खरीदी हुई जमीन की समीक्षा की है. इससे पहले हुई बैठक में सीईओ रितु ने कहा था कि जल्द ही इस काम को पूरा किया जाएगा. वही जो लापरवाही बरतेगा उन पर कार्रवाई होगी. इन 8 उद्योगों के लिए पौव्वारी, इमिलियाका, अटाई, मुरादपुर, लुक्सर, दादूपुर, लड़पुरा, खानपुर, सिरसा, वैदपुरा, जौन समाना, सुनपुरा, भोला रावल, धूममानिकपुर, खेड़ी, आमका, किराचपुर, कैलाशपुर, खोदना कला, भनौता और खोदना खुर्द गांव की जमीन खरीदी जा रही है है।
बहुत से सेक्टरों का होगा विकास
वही उद्योग बनने के बाद सेक्टर ईकोटेक-7 को 109 हेक्टेयर, ईकोटेक-8 को 161, ईकोटेक-9 को 170, ईकोटेक-12ए को 191, ईकोटेक-16 को 45, ईकोटेक-19 को 60, ईकोटेक-19ए को 80 और सेक्टर ईकोटे- 21 को 83 हेक्टेयर में विकसित किया जाएगा