Delhi News: रेलवे की सबसे बड़ी सुरंग दिल्ली में बन कर तैयार, 180 KM की स्पीड से गुजरेंगी रैपिड रेल
नई दिल्ली :- सुरंग से यात्रा करना हर किसी को अच्छा लगता है. सुरंग से यात्रा करने के दौरान सफर का पता नहीं लगता है और समय में भी बचत होती है. अब से दिल्ली में भी एक नई सुरंग तैयार की जाएगी जो दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ कॉरिडोर पर बनाई जाएगी. पिछले साल जनवरी में इस सुरंग का निर्माण कार्य Start हो गया था. सुरंग का Diameter 6.5 मीटर दर्ज किया गया है. इस सुरंग की Length आनंद विहार से खिचड़ीपुर तक 3 किलोमीटर है. इसके बाद यह सुरंग आनंद विहार से वैशाली तक जाएगी. यह सुरंग अभी बनी नहीं है. इसकी लंबाई 2 किलोमीटर है. इसका Construction कार्य अभी चल रहा है.
दिल्ली में जल्द बनकर तैयार होगी सुरंग
NCRTC के प्रबंध विनय कुमार का कहना है कि इस खंड में सुरंग बनाने का काम बहुत ही चुनौती भरा था. न्यू अशोक नगर की तरफ बढ़ने वाली यह सुरंग मौजूदा मेट्रो स्टेशन के पाइलिंग ढांचों के अलावा एक्सप्रेस-वे, पटपड़गंज और खिचड़ीपुर में इमारतों की नींव के बिल्कुल करीब से गुजरी है.
180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी रैपिड ट्रेन
सूत्रों से पता लगा है कि इस सुरंग में रैपिड ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. दिल्ली में दोनों दिशाओं में आने जाने के लिए 4 सुरंग का निर्माण किया गया है. आनंद विहार से वैशाली तक की सुरंग लगभग डेढ़ किलोमीटर की है. इस सुरंग का निर्माण हो चुका है. आनंद विहार से खिचड़ीपुर के अलावा आनंद विहार से वैशाली के बीच 2 किलोमीटर लंबी समानांतर सुरंग का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है. वहीं दूसरी सुरंग में इसी दिशा में ढाई किलो मीटर तक का काम पूरा हो चुका है.
सड़कों पर वाहनों की भीड़ होगी कम
केंद्र सरकार का कहना है कि यह सुरंग बनने के बाद सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम होगी और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी. इस विकास के बाद प्रयोजना एनसीआर में जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करने में दिशा मिलेगी. इसके बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण में भी राहत देखने को मिलेगी और लोगों के Time में भी काफी बचत होगी.