LPG Price: भारत सरकार का बड़ा फैसला, अब सिर्फ 155 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
नई दिल्ली, LPG Price :- हर दिन बढ़ती हुई महंगाई के चलते लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. भारत सरकार की आयल कंपनी Indian Oil ने ऐसा निर्णय लिया है जिससे लोगों को राहत मिलेगी. इस फैसले के तहत लोग गैस सिलिंडर सस्ती कीमत पर खरीद सकेंगे. सुनने में आया है कि यह योजना जल्द ही Indian Oil द्वारा उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में शुरू की जाएगी. कंपनी के टॉप अधिकारी का कहना है कि Indian Oil सभी सात राज्यों में LPG बॉटलिंग यूनिट्स स्थापित करने के साथ क्षेत्र में Infrastructure Development पर भी विचार करेगी.
Indian Oil जल्द ही 2 किलो वाला मुन्ना सिलेंडर करेगी लांच
सूत्रों के अनुसार Indian Oil द्वारा जल्दी ही भारत के 7 राज्यों में ‘मुन्ना’ सिलेंडर लॉन्च किया जाने वाला है. कंपनी ने इसको लेकर पूरी तैयारी भी कर ली है. इससे पहले कंपनी 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर और 5 किलो वाला छोटू सिलेंडर को लांच कर चुकी है. अब कंपनी 2 किलो वाला मुन्ना सिलेंडर लांच करने वाली है. Indian Oil, असम ऑयल डिवीजन के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, जी रमेश का कहना है कि पिछले वर्ष पूर्वोत्तर में 5 किलो का LPG सिलेंडर ‘छोटू’ लांच किया गया था और इस वर्ष 2 किलो का सिलेंडर लांच करने की तैयारी है.
इन इलाकों में आएगा मुन्ना सिलेंडर काफी काम
’मुन्ना’ के लिए बॉटलिंग यूनिट्स को भी जल्द ही त्रिपुरा और उत्तरी गुवाहाटी में पेश किया जाएगा. अर्ध-शहरी इलाकों में रहने वाले ऐसे लोगों की जरूरतों को पूरा करने का काम हल्के LPG सिलेंडर कर रहे हैं जिनके पास Address Proof नहीं है या उनकी गैस की खपत कम है. ‘मुन्ना’ पहाड़ी इलाकों के लिए काफी काम आएगा क्योंकि इसको लाने ले जाने में ज़्यादा दिक्कत नहीं आएगी.
क्या रहेगी मुन्ना सिलेंडर की कीमत
‘मुन्ना’ की प्रति किलोग्राम कीमत करीबन रेगुलर घरेलू सिलेंडर के बराबर होगी. दिल्ली में एक किलो गैस की कीमत 77.7 रुपए है. यानी मुन्ना सिलिंडर की कीमत ग्राहकों को लगभग 155 रुपए की पड़ेगी. उत्तर पूर्वी राज्यों में ‘छोटू’ की काफी डिमांड है. फिलहाल Indian Oil के उत्तर पूर्व में LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स 871 हैं और LPG ग्राहक 91 लाख एक्टिव ग्राहक समेत कुल 1.12 करोड़ हैं.