Housing Scheme: नॉएडा में अपने घर का सपना अब होगा पूरा, इस हाउसिंग स्कीम के तहत ऐसे बुक करें अपना प्लाट
नई दिल्ली :- अगर आप भी दिल्ली– एनसीआर में अपना एक घर बनाने का Plan कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. यमुना अथॉरिटी अगले सप्ताह जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम को लॉन्च कर सकती है. इसके लिए यमुना अथॉरिटी ने उत्तर प्रदेश रेरा में यह योजना लाने के लिए आवेदन किया है. अगर रेरा की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो यह Scheme जल्द ही लांच हो जाएगी. आवासीय प्लॉट के साथ-साथ यहां पर Industrial भूखंडों का भी आवंटन किया जाएगा.
4 कैटेगरी में Divide होगी हाउसिंग स्कीम
यमुना अथॉरिटी के अनुसार हाउसिंग स्कीम में 4 Category में प्लॉट बांटे जाएंगे. यह कैटेगरी क्षेत्रफल के आधार पर निर्धारित होगी. प्लॉट का क्षेत्रफल 120 वर्ग मीटर ,162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर और 300 वर्ग मीटर रखा जाएगा. यह सभी प्लॉट यमुना सिटी के सेक्टर 16, सेक्टर 17, सेक्टर 18, सेक्टर 20 और सेक्टर 24 में उपलब्ध होंगे. आप भी यहां अपना प्लॉट बुक करवा सकते हैं.
हाउसिंग स्कीम के लिए मिली मंजूरी
एक रिपोर्ट से पता लगा है कि Last Week ही बोर्ड बैठक में हाउसिंग स्कीम को लेकर प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इन प्लॉट की आवंटन दर ₹24,600 प्रति वर्ग मीटर तय की गई है. अगर आप भी यहां प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो आपको एकमुश्त भुगतान करना होगा. इससे पहले आवेदकों को 50 फ़ीसदी भुगतान और किस्तों पर भुगतान की सुविधा दी गई थी. लेकिन इस बार Houseing Scheme लॉन्च के दौरान आवेदक को पूरी राशि एक साथ देनी होगी.
1351 प्लॉट होंगे आवंटित
न्यू हाउसिंग स्कीम के तहत लोगों को 1351 प्लॉट आवंटन किए जाएंगे. इन Plot में से 17.5 फ़ीसदी प्लॉट किसानों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. यमुना अथॉरिटी रेजिडेंशियल प्लॉट के साथ-साथ इंडस्ट्रियल प्लॉट्स का भी आवंटन कर सकती है. फरवरी में प्रदेश सरकार द्वारा एक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश सरकार को 33 लाख रुपए से अधिक के निवेश अनुबंध हुए थे. वही यमुना अथॉरिटी ने उस दौरान सवा लाख करोड़ के निवेश अनुबंध किए थे. इसको पूरा करने के लिए प्राधिकरण औद्योगिक भूखंड योजना को लांच किया गया है.
इस बार Draw सिस्टम से मिलेगा प्लॉट
इससे पहले भूखंडों का आवंटन ई नीलामी से किया जाता था. परंतु इस बार यह आवंटन ड्रा से किया जाएगा. ई नीलामी में केवल वही लोग भूखंड को पा सकते थे जो अधिक बोली लगाने के लिए सक्षम थे. इस वजह से छोटे उद्यमी भूखंड पाने से वंचित रह जाते थे. इसीलिए अब ई नीलामी को खत्म करके Draw System को Start कर दिया गया है.