Haridwar Cloud Viral Video: हरिद्वार में दिखाई दिया ‘शेल्फ क्लाउड’, नजारा देख डरकर भागने लगे लोग- आप भी देखे वायरल वीडियो
उत्तराखंड, Haridwar Cloud Viral Video:- इंसान चाहे कितना भी आगे पहुंच जाए लेकिन कुदरत के आगे हार मान ही जाता है. कुदरत कुछ ऐसा करिश्मा करती है जिसको देखकर लोगों को हैरानी होती हैं. ऐसा ही कुछ हरिद्वार में भी हुआ है. हरिद्वार में कुदरत का करिश्मा देखकर लोगों को डर भी लगा और हैरानी भी हुई है. यहां लोगों ने एक अद्भुत नजारा देखा जिसका Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आसमान में सफेद बादल बिल्कुल बर्फीले तूफान की जैसे नजर आ रहे हैं.
हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के हरिद्वार का एक Video काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सफेद बादल बिल्कुल बर्फीले तूफान की तरह दिखाई दे रहे हैं. यह नजारा खूबसूरत होने के साथ-साथ बहुत डरावना भी लग रहा है. इस वीडियो में बर्फीले बादलों को देखकर लोग शेल्फ क्लाउड का नाम दे रहे हैं. अब आपको भी लगा होगा कि आखिर यह Shelf Cloud होता क्या है? सेल्फ लाउड का मतलब वह बादल हैं जो ठंडी और घनी गर्म हवा के वातावरण में बनते हैं. इसके बाद हवा तेजी से नीचे आती है और एक साथ फैल जाती है, जिससे बादल अलग- अलग Shape ले लेते हैं. आमतौर पर एक पतली सी रेखा में यह हवा बादल के रूप में नीचे आती है.
Shared by a friend. Shot today near Haridwar. Spectacular shelf cloud.
#Manali #Storm #Rain #thunderstorm #shelfcloud pic.twitter.com/he9KXg9qse
— Anindya Singh (@Anindya_veyron) July 9, 2023
बादलों का नजारा देखकर लोगों को आया मजा
हरिद्वार का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, “दोस्तों ने शेयर किया इसे, आज हरिद्वार के पास शूट किया गया Shelf क्लाउड!” हरिद्वार का यह वीडियो ट्विटर पर 9 जुलाई को Share हुआ था. उसके बाद अभी तक इस वीडियो को 1 लाख से भी ज्यादा Views मिल चुके हैं. वहीं 2000 लोगों ने इस वीडियो को Like किया है. काफी सारे लोगों ने इस वीडियो पर Comments भी किए हैं. लोगों ने इस वीडियो को जमकर शेयर किया है. यह वीडियो देखने में बहुत ही खूबसूरत है.