New Recharge Plans: Jio और Airtel की रेस के बीच BSNL ने चलाया अपना बाण, सिर्फ इतने रूपए में 82 दिनों तक दिया 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल
नई दिल्ली :- पूरे भारत देश में काफी सारी टेलीकॉम कंपनियां हैं. कुछ टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों के फायदे के लिए अच्छे- अच्छे प्लान Launch करती रहती हैं. बीएसएनल, जिओ, वोडाफोन सबसे ज्यादा किफायती और अच्छे प्लान लॉन्च करती है. अगर आप भी बीएसएनएल के Customer हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत अच्छी है. बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 28 दिन, 1 महीना, 6 महीना, 1 साल और 1 साल से अधिक Recharge Plan वाले ऑफर देती है. बीएसएनएल के प्लान बहुत ही किफायती और फायदेमंद होते हैं. हाल ही में खबर आई है कि बीएसएनएल ने अपने एक New Plan को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं क्या है बीएसएनल का नया प्लान.
BSNL लेकर आया एक किफायती प्लान
बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए ₹485 का एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहक को 3 महीने की Validity दी जाएगी, साथ ही ग्राहक को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. 485 के रिचार्ज में ग्राहक 82 दिन तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल और हर रोज 100 s.m.s. फ्री में कर सकता है. इस प्लान में ग्राहक को रोजाना 1.5 GB डाटा भी दिया जाएगा. बीएसएनएल के इस प्लान में ऐड ऑन प्लान जैसे ओटीटी ऐप की सर्विस नहीं मिलती है. इस प्लान में ग्राहक को STD और Local Call का फायदा दिया जाएगा.
82 दिन तक मिलेगी वैलिडिटी
अगर आप बीएसएनल के इस प्लान को लेते हैं तो आपको प्रतिदिन केवल ₹6 का खर्च आएगा. वही 1 महीने की खर्च की बात करें तो आपको केवल महीने में ₹162 ही खर्चने होंगे. यह प्लान एक प्रीपेड प्लान होगा और इसमें यूजर को कुल 123 जीबी डाटा मिलेगा. इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक Website पर विजिट कर सकते हैं. ₹485 वाले प्लान के अलावा आप बीएसएनल का 599 का प्लान भी ले सकते हैं.
599 वाले प्लान की ये हैं खासियत
₹599 वाले प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी, साथ ही आपको रोजाना 2GB डाटा मिलेगा. इस हिसाब से आपको 84 दिन में 252 जीबी डाटा दिया जाएगा. साथ ही आपको हर रोज 100 SMS. मुफ्त में मिलेंगे. 84 दिनों के लिए आपको Unlimited वॉइस कॉलिंग भी दी जाएगी. अगर इस प्लान का रोजाना खर्च देखें तो आपको करीब ₹7 का खर्च आएगा.