Modi News: क्या आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के एक जोड़ी कुर्ते पायजामे की कीमत, यहाँ से खरीदते हैं अपने लिए कपडे
नई दिल्ली :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में अपना झंडा लहरा रखा है. भारत के प्रधानमंत्री के पहनावे की चर्चा देश विदेश तक होती है. बहुत बार उनके कपड़ों को लेकर Controversy भी हुई है, जिसके लिए RTI File की जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री के कपड़ों पर कौन पैसा खर्च करता है और प्रधानमंत्री के कपड़े कहां से खरीदे जाते हैं.
कौन खर्च करता है प्रधानमंत्री की कपड़ों पर पैसा
पीएमओ Office के द्वारा जानकारी मिली है कि भारत के PM Narendra Modi अपने कपड़ों पर खुद पैसा खर्च करते हैं. जैसा देश वैसा भेष के अनुसार मोदी हमेशा अपने नए लुक के लिए चर्चा में बने रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुर्ते पजामे से लेकर शर्ट पैंट, t-shirt, कोट पेंट, धोती कुर्ता हर तरह का पहनावा पहनते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि नरेंद्र मोदी के कपड़े कहां से आते हैं. तो चलिए आज हम आपको नरेंद्र मोदी के Wardrobes के बारे में जानकारी देते हैं.
प्रधानमंत्री को विदेशी चश्मे हैं पसंद
एक Report से पता लगा है कि नरेंद्र मोदी को चश्मे पहनना बहुत अच्छा लगता है. उनके पास अलग-अलग ब्रांड के चश्मे हैं. नरेंद्र मोदी देसी नहीं बल्कि विदेशी चश्मे पहनते हैं. बुलगारी या मेबैक Brand का चश्मा उनका Favourite है. इस चश्मे की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए हैं.
एक पेन की कीमत होती है लाखों में
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई आम पेन नहीं है. इनके पेन की कीमत लाखों में है. उन्हें फाउंटेन पेन जमा करने का शौक है. बहुत से लोग उन्हें तोहफे में कीमती पेन गिफ्ट करते हैं. पीएम मोदी सबसे ज्यादा मोंट ब्लैंक कंपनी का Pen इस्तेमाल करते हैं. इस पेन की कीमत 1.30 लाख रुपए हैं.
करोड़ों में बिकता है प्रधानमंत्री का सूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर एक कपड़े की चर्चा पूरे देश विदेश में होती है. उनका कोट पेंट लोगों को हमेशा पसंद आता है. नरेंद्र मोदी जी का एक सूट जिस पर उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा था वह सूट खूब चर्चा में था. वह सूट 4.31 करोड रुपए में नीलाम हुआ था. सूट से मिले इन पैसों का इस्तेमाल स्वच्छ भारत योजना में किया गया था.
अहमदाबाद की टेक्सटाइल से आते हैं कपड़े
प्रधानमंत्री के कपड़े अहमदाबाद की Textile Company जेड ब्लू से आते हैं. यहां पर ज्यादातर प्रधानमंत्री के पसंद के कुर्ते पजामे बनाए जाते हैं. हर एक ड्रेस की कीमत अलग- अलग होती है. अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक करते हैं तो आपको मोदी कुर्ता एंड जैकेट के नाम से अलग एक कैटेगरी दिखाई देगी. जहां आपको कई हजार रुपए के कुर्ते पजामे मिलेंगे. प्रधानमंत्री के लुक को लाखों लोग फॉलो करते हैं.