Ramayan Facts: रामायण की ‘सीता’ दीपिका कभी इन फिल्मों मे कर चुकी है काम, सीन्स देख दिमाग की हो जाएगी दही
नई दिल्ली :- सबसे ज्यादा फेमस धारावाहिक रामायण में सीता माता का रोल दीपिका चिखलिया ने निभाया था. दीपिका ने न केवल रामायण बल्कि कई अन्य फिल्म और सीरियल में भी काम किया था. दीपिका ने उस दौरान बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता रामायण में सीता का रोल निभाने के बाद मिली थी. 58 साल की दीपिका को ज्यादातर लोग सीता के नाम से जानते हैं.
1983 में किया था फिल्म से डेब्यू
दीपिका को बचपन में है सीरियल में काम करने का मौका मिला था. लेकिन उनकी पढ़ाई Disturb ना हो इस वजह से उनके परिवार ने उन्हें यह रोल करने से मना कर दिया. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म Career की शुरुआत की. सबसे पहले उन्होंने 1983 में सुन मेरी लैला Film से डेब्यू किया. उनकी यह फिल्म Box Office पर सफल नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने पत्थर, भगवान दादा और घर संसार जैसी काफी सारी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों से भी दीपिका को सफलता हासिल नहीं हुई.
छोटे पर्दे पर काफी सारे सीरियल में भी किया काम
दीपिका की लगातार काफी सारे फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना मुश्किल हो गया. उसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर अपना काम शुरू किया. छोटे पर्दे पर उन्होंने सीरियल पेन गेस्ट और विक्रम बेताल में काम किया. इसके बाद इन्होंने हॉरर और B Grade की फिल्म की ओर अपना रुख किया.
धारावाहिक सीरियल रामायण से मिली लोकप्रियता
उसके बाद दीपिका ने 1987 में एक सीरियल किया जिसका नाम Ramayana था. इस Serial में दीपिका ने सीता माता का किरदार निभाया. इस सीरियल को रामानंद सागर ने बनाया था. रामायण के सीरियल ने दो कलाकारों की जिंदगी ही पलट दी. वह किरदार राम का और सीता का था. रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल थे वही सीता माता का किरदार दीपिका ने निभाया था. इस धारावाहिक के बाद दीपिका को पूरे भारत में देवी का दर्जा प्राप्त हुआ और हजारों की संख्या में लोग इनके घर के बाहर इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे.