Haryana Plot Online Buy: प्लॉट खरीदने शानदार मौका, इस प्रोसेस से बिना पैसे दिए भी मिल जाएगा मालिकाना हक
हरियाणा, Haryana Plot Online Buy :- हर दिन बढ़ती हुई महंगाई की मार से भला कौन ग्रसित नहीं है. लोगों के लिए अपना बजट Maintain करके चलना बहुत ही मुश्किल काम हो गया है. कुछ लोग जैसे-तैसे घर या मकान खरीद तो लेते हैं लेकिन EMI की चिंता उन्हें चैन से सोने नहीं देती. महंगाई के दौर में अब आप बिल्कुल लीगल तरीके से फ्री में प्लॉट खरीद सकते हैं. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको कुछ तरीके अपनाने होंगे. आइए बताते हैं आपको कौन से Steps फॉलो करने होंगे.
बिना 1 रुपया दिए खरीद पाएंगे प्लाट
मुफ्त में प्लॉट पाने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा क्योंकि इतने सालों से आप जिस ख्वाब को देख रहे हैं उसे पूरा करने के लिए आपका निर्णय एकदम सटीक होना चाहिए ताकि बाद में कोई पछतावा ना रहे. इसमैं आपको एक भी रुपया नहीं देना है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छे Layout की तलाश करनी है. इस बात का भी ध्यान रखें कि हर प्रकार के बैंक से फैसिलिटी लोन Available हो और इसके अलावा Proper Documents होना भी जरूरी है जैसे रोड, बिजली, पानी इत्यादि.
डेवलपर के साथ चैनल पार्टनर के तौर पर करना होगा काम
इस प्रकार के Project को Search करने के बाद अब Top 2 प्रोजेक्ट को Select करें जिसमें से आपको एक को Final करना है. अब जिस प्रोजेक्ट को आपने Final किया है उसमें से आप एक मनपसंद प्लॉट Select करें. इसके बाद टोकन अमाउंट देकर इस प्लॉट को बुक कर देना है. टोकन अमाउंट देने के बाद आप उस प्लॉट के लीगल ऑनर माने जाते हैं लेकिन यह सिर्फ उसी समय तक के लिए है जब तक आप बाकी का अमाउंट पे नहीं कर देते. उसके बाद आपको उस डेवलपर के साथ चैनल पार्टनर या रेफरल पार्टनर बनकर काम करना होगा.
थोड़ी मेहनत करके पाएं मुफ्त में प्लॉट
प्लॉट को पाने के लिए आपको एक भी रुपया ना देना पड़े तो इसके लिए आपको साइट को विजिट करके लोगों को पूरी कीमत पर 1 या 2 प्लॉट और Sale करवाने होंगे. ऐसा करके आप डेवलपर का विश्वास हासिल कर सकते हैं जिससे आप पर जल्दी Agreement करने के लिए Burden नहीं आएगा. इसी तरह 1 साल या 6 महीने में धीरे- धीरे आप 10 या 12 प्लॉट Sale करवा सकते हैं जिससे आप मोटा Commission पा सकते हैं. Commission की इस कमाई से आपको टोकन अमाउंट वापस मिल जाएगा.