Viral Video: वॉटरपार्क की स्लाइड पर इन लड़कियों को मस्ती करना पड़ा भारी, अचानक पीछे से पिंक कच्छे में आई मुसीबत ने कर दिया गुड़ गोबर
नई दिल्ली, Viral Video :- भारत के कुछ राज्यों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा था. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडे इलाके में घूमने का प्लान करते हैं. लेकिन काफी बार बाहर घूमने का प्लान नहीं बन पाता है. ऐसे में लोग मस्ती के लिए Water Park चले जाते हैं. पहले शहरों में केवल गिने-चुने वाटर पार्क होते थे. लेकिन अब लोगों को वाटर पार्क इतना पसंद है कि हर जगह Water Park बने हुए हैं.
वाटर पार्क में मस्ती करना पड़ा भारी
वाटर पार्क में मस्ती करने के लिए काफी अलग-अलग तरह के राइड्स होते हैं. लेकिन बहुत बार यह राइड्स Accident का कारण भी बन जाते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही दो लड़कियों के साथ हुआ है. हादसे में एक लड़की की कमर की हड्डी टूट गई जबकि दूसरी को गहरी चोट आई है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें 2 लड़कियां राइड्स के बीच में अटक जाती हैं. इन राइड्स पर पानी का Flow होना बहुत जरूरी है. पानी के Flow से स्लीप करना बहुत Easy हो जाता है लेकिन यह दोनों लड़कियां पानी कम होने की वजह से स्लाइड के बीच में ही अटक गई. दोनों नीचे जा ही नहीं पा रही थी, तभी पीछे से उनके लिए भारी मुसीबत आ गई. जब वह दोनों लड़कियां स्लाइड में फंसी थी तभी तीसरा लड़का फिसलते हुए उनके पीछे आ गया. उसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने दोनों लड़कियों को धक्का दे दिया. इस हादसे में दोनों लड़कियों और उस लड़के को चोट आई. लोगों ने मेंटेनेंस को लेकर पार्क के ओनर को काफी सुनाया. वहीं कुछ लोगों ने हादसा होने का वीडियो देखने के बाद वॉटर पार्क जाने से ही मना कर दिया.