Mobile Phone: स्मार्टफोन को लेकर जल्द आ रहा है नया कानून, आपको मिलेगा ‘पुराने वाला’ फायदा
नई दिल्ली :- पहले जब मार्केट में स्मार्टफोन आए थे तब हम उनकी बैटरी को खराब होने पर निकाल कर बदल सकते थे. लेकिन उसके बाद बिना Battery रिमूवल वाले स्मार्टफोन मार्केट में आ गए. अब जिसके पास भी स्मार्टफोन है उनकी बैटरी को बदलना मुश्किल है. लेकिन एक बार फिर से Market में बैटरी बदलने वाले फोन लांच किए जाएंगे. यूरोपीय संघ इसके लिए एक नया कानून बनाने की तैयारी में है. ऐसा करने से स्मार्टफोन की बैटरी की मरम्मत करना आसान हो जाएगा.
स्मार्टफोन को लेकर बनेगा एक नया कानून
जल्द ही स्मार्टफोन को लेकर एक नया कानून बनने वाला है. इस कानून के तहत पोर्टेबल बैटरी Design करने का आदेश दिया जाएगा. इससे पहले सभी स्मार्टफोन में एक जैसा चार्जिंग पोर्ट यानी यूएसबी टाइप सी पोर्ट को लेकर भी यूरोपीय संघ ने पहल की थी, जो जल्द ही पूरे भारत में लागू हो सकता है. इस नए कानून के बाद स्मार्टफोन की बैटरी को निकालना और खराब होने पर उसे बदलना आसान हो जाएगा. नए कानून के तहत आईएम को स्मार्टफोन के लिए पोर्टेबल बैटरी डिजाइन करनी होगी. यह कानून पास करने के लिए परिषद और सांसद के हस्ताक्षर का इंतजार है. 2027 के Starting में यह कानून लागू हो सकता है.
फिर से एक बार बदल पाएंगे Smartphone की Battery
इस नए कानून के बाद आसानी से बैटरी बदली जाएगी और यूरोपीय परिषद के नए नियम के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों और स्मार्टफोन जैसे मोबाइल डिवाइस में उपयोग की जाने वाली सभी रिचार्जेबल बैटरीज, टेबलेट और यूरोपीय संघ क्षेत्र में बेचे जाने वाले अन्य टेबलेट में उनके कार्बन फुटप्रिंट लेबल और बैटरी पासपोर्ट के बारे में पूरी Detail भी देनी होगी.