Jaipur News: सुहागरात पर दुल्हन बोली- मैं आपको खुश नहीं कर सकती, तीसरी रात को हुई कमरे में खटपट- नजारा देख दूल्हे के उड़े होश
शादी के बाद दूल्हा दुल्हन सुहागरात की तैयारी में लगे थे. तभी दुल्हन ने दूल्हे को सुहागरात मनाने से इनकार कर दिया. दुल्हन ने कहा कि अभी मेरे पीरियड्स आए हुए हैं. इसलिए मैं आपके साथ सुहागरात नहीं बना सकते. लेकिन 3 दिन के बाद रात को कमरे में से कुछ खटपट आवाज आई और दूल्हे की आंखें खुल गई. आंखें खुलते ही दूल्हे ने कुछ ऐसा देखा कि उसके होश उड़ गए. दूल्हे ने देखा कि उसकी पत्नी अलमारी में से हजारों रुपए का कैश और लाखों का जेवर लेकर फरार हो गई है. दुल्हे ने अपनी पत्नी के रिपोर्ट जयपुर थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.
जयपुर :- शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन को अपनी सुहागरात का बेसब्री से इंतजार होता है, लेकिन एक शादी में ऐसा नहीं हुआ. शादी के बाद जब दूल्हा और दुल्हन सुहागरात की तैयारी कर रहे थे तभी दुल्हन ने कुछ देर बाद सुहागरात के लिए इंकार कर दिया और कहा कि मैं आपको खुश नहीं कर सकती, क्योंकि अभी मेरे Periods चल रहे हैं. आपको कुछ दिन के लिए Wait करना पड़ेगा. लेकिन 2 दिन के बाद तीसरी रात को कमरे में कुछ खटपट की आवाज आई.
दुल्हे ने लिखवाई थाने में रिपोर्ट
दूल्हे ने जब अपनी आंखें खोली तब देखा कि अलमारी से सामान नीचे गिरा पड़ा है और दुल्हन भी कमरे से गायब है. घर के Door खुले हुए होते हैं और दुल्हन घर से फरार हो जाती है. दूल्हे ने घर संभाला और तुरंत थाने पहुंच गया. जयपुर की Police इस Case की जांच कर रही है. रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए दूल्हे ने बताया कि उनकी शादी यूपी में रहने वाली 23 साल की अंतिमा से हुई थी. शादी के लिए दूल्हे के पिता ने और Shadi करवाने वाले Agent ने पैसे लिए थे. पिता को करीब 55000 और एजेंट को करीब ₹1 लाख दिए गए. इसके अलावा शादी का सारा खर्च जयपुर के एक होटल में हुआ, जो कि दुल्हे ने किया था.
दुल्हन ने की लाखों की चोरी
दोनों ने शादी से पहले लिव- इन में रहने के डॉक्यूमेंट भी बनवाए थे. लेकिन बाद में धूमधाम से दोनों ने शादी की, एक दूसरे को वरमाला पहनाई और अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए. 19 तारीख को यह शादी हुई और 21 अप्रैल तक दुल्हन ने दूल्हे से दूरी बनाकर रखी. उसके बाद 21 अप्रैल की रात को वह दुल्हन करीब 3:00 बजे के आसपास अलमारी में से हजारों रुपए कैश और ₹3 लाख से ₹4 लाख तक का Jewellery लेकर भाग गई. अब वह दूल्हा करीबन 3 महीने से उसका इंतजार कर रहा है. पुलिस इस केस की जांच पड़ताल में लगी है.