Desi Ghee Price: देसी घी खाने वालो को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, अब नहीं बढ़ेंगे घी के रेट
नई दिल्ली :- GST काउंसिल की बैठक के बाद जब से Dairy Products की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है तभी से मक्खन घी के दामों (Desi Ghee Price) में भी काफी इजाफा हुआ है. सरकार इसको लेकर विचार विमर्श कर रही है. संभावना है कि सरकार की तरफ से दोनो ही Dairy Products में 7% का GST कम किया जाएगा. इसके बाद घी और मक्खन की कीमतों में नियंत्रण देखने को मिलेगा. फिलहाल सरकार ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. परंतु विभाग में इसको लेकर विचार विमर्श चल रहा है.
अब डेयरी प्रोडक्ट्स पर 5% GST का करना होगा भुगतान
फिलहाल ग्राहकों को दोनो Products पर 7% GST का भुगतान करना पड़ता है. सरकार द्वारा इसको कम करके 5% कर दिए जाने की उम्मीद है. ऐसा कर देने से दोनों Dairy Products की कीमतों में नियंत्रण देखने को मिल सकता है. दूध की कीमत के बढ़ने की वजह से घी और मक्खन की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. अब सरकार इनकी कीमत को कम करने पर विचार कर रही है जिससे आम आदमी को महंगाई से राहत मिले. घी और मक्खन की कीमतों को कम करने के लिए प्रस्ताव पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा वित्त मंत्रालय को भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही इन दोनों के दामों में कटौती हो जाएगी.
ग्राहकों को डेयरी प्रोडक्ट्स पर 12% देना पड़ता था जीएसटी
Indian Dairy Association के अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह सोढ़ी के अनुसार Palm Oil को बाहर के देशों से Import किया जाता है. परंतु उस पर केवल 5% GST लगता है. 1 किलो घी बनाने के लिए 12 से 14 लीटर दूध चाहिए होता है. इसमें किसानों की सिर्फ ₹5 की कमाई हो पाती है. उस घी को उसके बाद ग्राहक 12% GST देकर खरीद पाते हैं. इस वजह से सरकार द्वारा मंत्रालय को GST कम करने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है.