Indian Railways: जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैंसला, लाखों को मिला ये बड़ा फायदा
भारतीय रेलवे, Indian Railways :- नौकरीपेशे लोगों के लिए ट्रेन की सुविधा बहुत अहमियत रखती है. छोटी दूरी की यात्रा के लिए यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लाइन में लगना पड़ता है. काफी मशक्कत के बाद उन्हें टिकट हासिल होती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब रेलवे ने जनरल टिकट खरीदने वाले यात्रियों के लिए एक और सुविधा शुरू की है जिससे उन्हें लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. वैसे तो समय- समय पर रेलवे यात्रियों के लिए तरह तरह की सुविधाएं प्रदान करती रहती है. अभी कुछ समय पहले ही रेलवे ने जो सुविधा प्रदान की थी उसके तहत यात्री जनरल टिकट पर भी अपनी सीट पा सकते हैं.
UTS ऐप के जरिए ऑनलाइन करें टिकट बुक
रेलवे ने Unreserved जनरल टिकट की Booking के लिए एक App ज़ारी किया गया है जिससे अब यात्रियों को लम्बी- लम्बी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है. जनरल टिकट बुकिंग के लिए आपको फोन में UTS App Download करना पड़ेगा. इसके बाद सारी Details दर्ज करके Registration कर लें. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. उसे दर्ज करने के बाद आपका Registration हो जाएगा. ऐप पर रेलवे टिकट पर बोनस की भी सुविधा है जिसके जरिए आप कम कीमत पर जनरल टिकट खरीद सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको आर वॉलेट से Payment करनी होगी.
ऐसे करें रेलवे App UTS का इस्तेमाल
जनरल टिकट Online खरीदने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना है. इसके लिए सबसे पहले Paperless Option को Select करें. फिर डिपार्ट स्टेशन और गंतव्य स्टेशन की Details दर्ज करें. गेट फेयर पर क्लिक करने के बाद टिकट पेमेंट पर क्लिक करें. UTS App के जरिए आपको Show Ticket का Option नजर आएगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी टिकट की जानकारी ले सकते हैं. पेपर टिकट के संदर्भ में UTS ऐप में एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा.