Science News: हारवर्ड के वैज्ञानिकों की नई खोज, इस दवा से बूढ़े भी हो जाएंगे जवान- जानवरों पर प्रयोग हुआ सफल
नई दिल्ली :- हर एक व्यक्ति के जीवन में बुढ़ापा जरूर आता है. लेकिन बुढ़ापा एक ऐसी अवस्था है जिसे कोई व्यक्ति नहीं पाना चाहता. बुड्ढा होने को लेकर मानव के ऊपर ययाति की कहानी स्टीक बैठती है. यह कहानी भी यह दर्शाती है कि कोई भी व्यक्ति बूढ़ा नहीं होना चाहता है. हम हमेशा जवान बने रहना चाहते हैं. इसी वजह से हम सफेद बाल आने पर उनको रंग लेते हैं और काफी कुछ ऐसा करते हैं जिससे हम बूढ़े नहीं दिखते हैं. अब इसी चाहत को ध्यान में रखते हुए हार्वर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक दवा की खोज की है, जिसको एक गोली में मिलाया जा सकता है. यह खाने के बाद आपकी उम्र कम होनी Start हो जाएगी.
शोधकर्ता टीम ने खोजे कुछ रसायन
रासायनिक रिप्रोग्रामिंग के जरिए कोशिकात्मक बुढ़ापे को उल्टा करने के बारे में अध्ययन किया है. कुछ समय पहले शोधकर्ता की Team ने कुछ ऐसे छह रसायनों के मिश्रण की खोज की थी जिससे इंसान और चूहे की त्वचा उम्र बढ़ने की वजह कई साल पीछे जा सकती है. हार्वर्ड के शोधकर्ताओं ने लैब में इसका Experiment किया था. इसके बाद यह प्रक्रिया रासायनिक कॉकटेल के साथ भी संभव है, जिससे पूरी Body को एक बार फिर से जवान करने की कोशिश की जा रही है. इस प्रक्रिया की सबसे खास बात यह है कि यह Process ज्यादा महंगी नहीं है.
चूहे और बंदर पर किया गया एक्सपेरिमेंट
इन रासायनिक मिश्रण में पांच से सात एजेंट होते हैं, जो मानव शरीर और मानसिक विकारों का उपचार करने के लिए जाने जाते हैं. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में सिनक्लेयर और उनकी टीम ने मिलकर इस रसायन को खोजा है. इस को खोजने के लिए उनको लगभग 3 साल से भी ज्यादा का वक्त लगा है. ऐसे Molecular खोजने का काम किया है जिससे बुढ़ापे को उल्टा कर सकते हैं और मानव कोशिकाओं को पुनर्जीवित कर सकते हैं. इसको सबसे पहले चूहों पर प्रयोग करके देखा था. प्रयोग में उनकी उम्र कम होती दिखाई दी है और इस साल अप्रैल में बंदरों पर भी यह Experiment किया गया था. बंदरों में भी काफी सुधार देखने को मिला. जहां तक इंसानों की बात है तो उनकी उम्र को Reverse करने की जीन थेरेपी के पहले ट्रायल की तैयारियां की जा रही हैं. अगले साल के अंत तक इस को शुरू कर सकते हैं.