Gadget: BSNL ने 66 रुपए के रिचार्ज प्लान से बाक़ी कंपनियो के उखाड़ दिए टेंट, 6 महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये बड़े फ़ायदें
Gadget:- बीएसएनएल (BSNL) अपने सस्ते किफायती प्लान के लिए काफी मशहूर है. अन्य कंपनियों की तुलना में बीएसएनएल के प्लान अधिक फायदे के साथ आते हैं. अन्य टेलीकॉम कंपनियों अब अपनी मनमानी अधिक कर रही है और इसका आक्रोश हर भारतीय यूज़र के दिल में भरा हुआ है. टेलिकॉम कंपनियों ने पिछले काफ़ी टाइम से अपने रीचार्ज प्लान काफी महंगे कर रखे हैं और अभी भी कर ही रही है. जिसके कारण लोगों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है और हो भी क्यों नही क्योंकि आमदनी के ज़रिए कम होते जा रहे है. तो सरदर्दी बढ़ना भी लाज़मी है. ऐसे में बीएसएनएल कम्पनी ने शानदार प्लान प्रस्तुत किए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में –
बीएसएनएल के प्लान बजट फ्रेंडली
बता दें कि बीएसएनएल एक शानदार नया प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) लेकर आया है जो आपको थोड़ी सी क़ीमत में 6 महीने के लिए रिचार्ज की टेन्शन से फ़्री कर सकता है अगर आपने एक बार रिचार्ज करवा लिया तो 6 महीने तक रिचार्ज की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं होगी. हालाँकि BSNL के काफ़ी रीचार्ज प्लान बेहद ही बजट फ़्रेंड्ली है और आम आदमी के भी खर्चे को भी कम कर देते है.
नहीं मिलेगा ऐसा रिचार्ज
बता दें कि, BSNL का ये रिचार्ज प्लान बहुत सस्ता है, और यह कई बेहतरीन सुविधाएँ भी उपलब्ध करवाता है जिनका आप लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान की कीमत करीब 400 रुपये है, लेकिन इसकी वैलिडिटी 6 महीने की है. यदि आप इस अवसर को खो देते हैं, तो आपको पछताना पड़ सकता है क्योंकि ऐसे मौके बार-बार हाथ नहीं आते. महंगाई के इस दौर में ऐसे रिचार्ज प्लान कम ही दिखाई देते हैं.
2GB डाटा के साथ इंटरनेट की सुविधा
जानकारी के मुताबिक, बीएसएनएल के 397 रुपये के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है, जिससे आपकी इंटरनेट की समस्या हल हो जाएगी. यदि आपकी दैनिक डेटा सीमा समाप्त हो जाती है, तब भी आपका इंटरनेट 40 केबीपीएस (KBPS) की धीमी गति से चलता रहेगा. आप प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस (SMS) संदेश भी भेज सकते है अगर सारा हिसाब लगाया जाए तो ये आपको महज़ 66 रुपए प्रति महीना ही लागत के रूप में आएगा और मार्केट में ऐसा सस्ता रिचार्ज कोई और नहीं मिलेगा.
बीएसएनएल का उद्देश्य – लोगों की सेवा
बता दें कि बीएसएनएल एक सरकारी फोन कंपनी है जो काफी सालों से लोगों की सेवा में कार्यरत है. इन दिनों कंपनी के पास एक शानदार प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 397 रुपये है और यह यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) और 6 महीने की वैलिडिटी समेत कई बेनिफिट्स उपलब्ध करवा रही है. इस रिचार्ज से मिलने वाले बेनिफ़िट्स को देखते हुए ये प्लान एकदम पैसा वसूलने वाला है. इसके आलावा भी सभी जानकारी आपको बीएसएनल की साइट पर उपलब्ध हो जाएंगी.