Toll Tax News: बड़े काम की चीज है टोल टैक्स पर मिलने वाली पर्ची, फेंकने से पहले जान लें फायदे
नई दिल्ली :- देश की बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ देश की सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. हमारे देश में लगभग 550 से अधिक नेशनल हाईवे हैं. इन नेशनल हाईवे की सड़कों पर रोजाना करोड़ों की संख्या में गाड़ियां नजर आती हैं. इन हाईवे के बहुत से Points पर टोल टैक्स Entry Point बनाए गए हैं.
Toll Tax पर कटने वाली रसीद आती है कई मायनों में काम
इन टोल टैक्स को Cross करते समय टोल की पर्ची कटवाना Compulsory होता है. रसीद कटवाने के बाद ही आप आगे जा सकते हैं. रसीद कटवाने के बाद जब आप वहां से निकलते हैं तब आप सबसे बड़ी भूल कर बैठते हैं. थोड़ी दूरी जाने के बाद ही आप उस पर्ची को फेंक देते हैं जोकि गलत होता है. शायद आपको मालूम ना हो कि रसीद कटवाने के बाद यह बताते हैं कि यह पर्ची आपके लिए क्यों जरूरी होती है.
मेडिकल इमरजेंसी में काम आएगी यह रसीद
जिस रसीद को आप बेकार समझ कर फेंक देते हैं वह रसीद आपकी Medical Emergency के भी काम आ सकती है. बता दें कि रसीद के दूसरी साइड में Emergency No. लिखा होता है. यह आपकी सुविधा के लिए होता है. अगर आपको नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान मेडिकल सुविधा की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में आप इस नंबर पर कॉल करके Help ले सकते हैं.
पेट्रोल या डीजल खत्म होने पर भी ले पाएंगे मदद
यह रसीद सफर करते समय गाड़ी के खराब होने पर भी आपके काम आ सकती है. अगर आप सफर कर रहे हैं और इसी बीच हाईवे पर आपकी गाड़ी में Petrol या Diesel खत्म हो जाता है तो ऐसी Situation में आप रसीद के जरिए मदद ले सकते हैं. इस पर्ची पर Petrol Helpline No. भी लिखा होता है. इस नंबर पर कॉल करके आप सहायता ले सकते हैं.
रसीद के जरिये अपने सफर को बनाएं सुरक्षित और आसान
नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान सुबह, शाम या रात में चोरी, छीना झपटी आदि घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. ऐसे में आपको मदद की जरूरत पड़ सकती हैं. नेशनल हाईवे पर मदद के लिए किसी का मिलना मुश्किल होता है. आपकी सहायता हेतु रसीद पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी Helpline No. लिखे होते हैं. इन नंबर पर कॉल करके आप सहायता मांग सकते हैं. ऐसा करके आप अपने सफर को सुरक्षित और आसान बना सकते हैं.
कौन सी सुविधाएं कर सकते हैं रसीद के जरिए प्राप्त
टोल टैक्स पर मिलने वाली रसीद से आप अन्य सुविधाएं भी पा सकते हैं जैसे गाड़ी पंचर होने की अवस्था में भी आप कॉल करके मदद ले सकते हैं. अगर कोई प्राकृतिक आपदा होती है तो ऐसे में भी आप इन नंबरों पर कॉल करके Help ले सकते हैं. आपको बता दें कि यह सभी नंबर NHAI की वेबसाइट पर भी आपको आसानी से मिल सकते हैं.