Haryana Govt Schemes: अब हरियाणा में आप आसानी से खोल सकेंगे, इस योजना के तहत सरकार देगी आधा खर्चा
हरियाणा :- ग्रामीण लोगों के लिए पशुपालन सबसे आसान और फायदेमंद आय का साधन है. शुरुआत से ही किसान पशुपालन में अपनी आय के स्रोत ढूंढते हैं. अब सरकार भी किसानों को पशुपालन के विकास में बढ़ावा देने के लिए नई नई योजनाएं लागू करती रहती है और समय-समय पर उनकी मदद मदद भी करती है.
हाईटेक और मिनी डेयरी योजना
इस दिशा में किसानों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने फिलहाल हाईटेक और मिनी डेयरी स्कीम चलाई है. मिली जानकारी के अनुसार इस स्कीम के जरिए 10 दुधारू पशुओं की डेरी खोलने पर मदद के रूप में पशु की लागत पर 25% की छूट दी जाएगी. Scheme के तहत अगर किसान High-tech Dairy खोलना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 20 से ज्यादा की संख्या में दुधारू पशु रखने होंगे. ऐसा करने पर उन्हें Interest में भी रियायत मिलेगी.
डेयरी खोलने पर मिलेगा 50% सब्सिडी का फायदा
इसके साथ ही अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार के लिए बढ़ावा देने के उद्देश्य से Scheme के जरिए अगर किसान 3 दुधारू पशुओं की डेयरी खोलते हैं तो उन्हें इस पर 50% सब्सिडी का मुनाफा होगा. सरकार की तरफ से चलाई गई इन योजनाओं के अनुसार अब तक राज्य में 13,244 डेयरियां स्थापित कर दी गई हैं. इसके साथ ही किसानों के लिए पशुपालन की पूंजी मदद हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी चला दी गई है. इस योजना के अनुसार अब तक बैंकों की तरफ से 1,54,000 Credit Card प्रदान किए जा चुके हैं.
दुग्ध उत्पादकों को ₹5 प्रति लीटर हिसाब से मिलेगी राशि
अभी हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से Video के जरिए Tweet किया गया था. ट्विटर में उन्होंने बताया कि अब तक दूध की खरीद के लिए 3,300 सहकारी दुग्ध समितियां और 6 दूध प्रोसेसिंग के मिल्क प्लांट शुरू किए गए हैं. इन योजनाओं के जरिए सरकार द्वारा सहकारी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों को ₹5 प्रति लीटर के हिसाब से प्रोत्साहन के रूप में राशि प्रदान की जाती है.