Indian Railway: इस कारण से ट्रेन में फर्स्ट AC सीट का किराया होता है हाई- फाई, फैसिलिटी सुनकर हो जायेंगे हैरान
नई दिल्ली, Indian Railway :- ट्रेन से सफर करना हर किसी को अच्छा लगता है. क्योंकि ट्रेन का सफर बहुत ही किफायती और आरामदायक होता है. Train में यात्रा करने के लिए Passengers को अलग-अलग तरह के कोच मिलते हैं. यात्री जनरल से लेकर फर्स्ट एसी तक के कोच में सफर कर सकते हैं. लेकिन सभी कोच का किराया अलग अलग होता है. फर्स्ट एसी कोच सबसे ज्यादा Special होता है. इसकी Ticket बाकी सभी कोच से महंगी होती है. फर्स्ट एसी कोच में सफर करना हर एक व्यक्ति के Budget में नहीं होता है. फर्स्ट एसी कोच पैसेंजर को किसी दूसरे कोच से अधिक प्रीमियम यात्रा अनुभव प्रदान करता है. आज हम आपको बताएंगे कि आपको इस कोच में कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं और इस कोच की टिकट इतनी अधिक क्यों होती हैं.
फर्स्ट एसी कोच की टिकट होती है सबसे महंगी
फर्स्ट एसी कोच की टिकट सबसे ज्यादा होती है, इसका मुख्य कारण उनकी सीमित उपलब्धता है. ज्यादातर ट्रेनों में केवल कुछ ही ऐसी कोच होते हैं, जिससे वे एक दुर्लभ और मांग वाली वस्तु बन जाते हैं. कम सीटें होने की वजह से इनकी Demand ज्यादा होती है और सप्लाई कम होती है जिस वजह से इसकी कीमत अधिक होती है. एसी कोच यात्री के लिए काफी आरामदायक होता है. यह कोच अच्छी तरह से सजाए हुए होते हैं. यहां पर शानदार रिक लाइनिंग सीटें और पर्याप्त लेगरूम के साथ एक बड़ा Cabin होता है. यहां पर एयर कंडीशनर भी दिया जाता है. यह कोच बहुत साफ सुथरा होता है. इस वजह से इसका किराया ज्यादा होता है
इस कोच में मिलती है प्राइवेसी
इस कोच में यात्री को पूरी Privacy दी जाती है. पैसेंजर को केवल Limited संख्या में बढ़त के साथ बंद डिब्बों में यात्रा करने की सुविधा मिलती है. इस कोच में यात्री शांतिपूर्वक और Special Environment में अपनी यात्रा कर सकता है. इस कोच में यात्री को पर्सनल सर्विस मिलती है.
यात्रियों को मिलती है काफी सारी सुविधाएं
फर्स्ट एसी केबिन में यात्री को चौड़ी और आरामदायक बर्थ दी जाती है. साथ ही रीडिंग लाइट, चार्जिंग प्वाइंट और पर्दे भी होते हैं. इस कोच में यात्री को प्रीमियम क्वालिटी वाला बेडशीट जिसमें साफ चद्दर, कंबल और तकिया शामिल है दिया जाता है. इस केबिन में अटैच वॉशरूम भी होता है. साथ ही यात्रियों को कांप्लीमेंटरी मिल भी दिया जाता है, जिसे बढ़िया डायनिंग क्रोकरी पर परोसा जाता है.