Post Office लेकर आया ये नई धांसू स्कीम, सिर्फ जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension
नई दिल्ली :- अगर आप भी अपने पैसे को कहीं पर इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो Post Office आपके लिए बहुत ही धातु स्कीम लेकर आया है. पोस्ट ऑफिस समय-समय पर काफी सारी स्कीम लांच करता रहता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक नई सुपरहिट योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. इस योजना के तहत आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होगा और उसके बाद आपको हर महीने पेंशन मिलती रहेगी. साथ ही मैच्योरिटी पर आपको एकमुश्त पैसा भी वापस दिया जाएगा.
Post Office लेकर आया एक अच्छी योजना
आज हम पोस्ट ऑफिस की Post Office Monthly Income Scheme Account Scheme के बारे में आप सबको बताने वाले हैं. पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप कम से कम 1000 और 100 के गुणक में पैसे को जमा करवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप ज्यादा से ज्यादा 4,50,000 तक जमा करवा सकते हैं. अगर हम पोस्ट ऑफिस की जॉइंट अकाउंट की बात करें तो इसकी ज्यादा से ज्यादा सीमा ₹9,00,000 की है. इस स्कीम में तीन जने मिलकर भी एक संयुक्त खाता खुलवा सकते हैं. अगर बच्चा नाबालिक है तो उसके माता पिता के नाम से खाता खोला जाएगा.
6.6 प्रतिशत तक मिलेगा ब्याज
अगर हम 10 साल बाद की बात करें तो बच्चे के नाम पर भी पोस्ट ऑफिस में खाता खोला जा सकता है. इसमें कम से कम हजार रुपए को जमा कर सकते हैं. इस नई योजना में मासिक भुगतान किया जाता है. वर्तमान में ग्राहक को 6.6 % दर से ब्याज दिया जाता है. इस स्कीम में ब्याज की गणना सालाना आधार पर की जाती है. अगर इन्वेस्टर मंथली इंटरेस्ट क्लेम करता है तो उसे सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है. अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे इस पैसे पर अतिरिक्त ब्याज का लाभ नहीं दिया जाएगा.
5 साल की मैच्योरिटी
पोस्ट ऑफिस की इस MIS स्कीम का मैच्योरिटी टाइम पीरियड 5 साल का है. 1 साल के अंदर आप इस Scheme से कोई भी पैसा Withdraw नहीं कर सकते हैं. अगर आप 1 से लेकर 3 साल के बीच में पैसे को निकालना चाहते हैं तो मूलधन का 2% काटकर आपको दिया जाएगा. वही खाते को 3 से 5 साल के बीच बंद करवाने के दौरान आपका 1 फ़ीसदी जुर्माना काटा जाएगा.
कितनी इन्वेस्टमेंट पर कितना मिलेगा Interest
अगर आप खाते में 4.5 लाख जमा करवाते हैं तो आपको प्रति महीना 2475 MIS केलकुलेटर के अनुसार Interest दिया जाता है. अगर वह ₹50000 की राशि को जमा करवाता है तो उसे 5 साल में कुल ₹16500 का ब्याज दिया जाता है. अगर कोई व्यक्ति ₹100000 जमा करवाता है तो उसे ₹6600 प्रति साल और ₹33000 5 साल में ब्याज के तौर पर मिलते हैं .
मैच्योरिटी होने से पहले अगर हो जाती है मृत्यु
आप सबको बता दे कि अगर Maturity Date से पहले ही खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो पोस्ट ऑफिस इस स्कीम को बंद कर देता है. ऐसे में खाताधारक द्वारा जिस नॉमिनी का नाम लिखवाया गया था उसको मूलधन वापस कर दिया जाता है. पोस्ट ऑफिस की इस MIS स्कीम में जमा करने पर सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन का लाभ नहीं मिलता है. पोस्ट ऑफिस से मिलने वाले पैसे या ब्याज पर टीडीएस को नहीं काटा जाता है. यह ब्याज आय पूरी तरह से टैक्सेबल होती है.