Rajasthan News: भारत के इस शहर को सबसे ज्यादा पसंद करते है विदेशी, केवल 5000 में आप भी लगाए टूर
ट्रैवल डेस्क :- भारत में काफी पर्यटन स्थल है. यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं. पर्यटन के लिए भारत दुनिया भर में विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. लेकिन भारत में एक शहर ऐसा है जो विदेशी पर्यटकों के लिए उनकी पहली पसंद है. राजस्थान का यह खूबसूरत शहर उदयपुर ‘झीलों की नगरी’ के नाम से भी मशहूर है. प्रतिवर्ष यहां पर भारी संख्या में विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं. इस शहर को ‘एशिया का वेनिस’ के नाम से भी जाना जाता है.
दुनियाभर से यहां भारी संख्या में आते हैं पर्यटक
उदयपुर शहर इतना महंगा नहीं है. यदि किसी को वहां घूमने जाना है तो वह केवल ₹5,000 में भी घूम सकता है. पर्यटन विभाग द्वारा जारी किए गए पिछले वर्ष के आंकड़ों के मुताबिक 2022 में यहां 14,77,970 पर्यटक आए थे. सिर्फ दिसंबर के महीने में ही यहां कुल 2,28,000 घरेलू पर्यटक गए थे. वहीं 2021 के दिसंबर में यह आंकड़ा 1,80,000 पर्यटक का था. 2018 में यहां 2,00,000 से भी ज्यादा विदेशी पर्यटक गए थे. G20 शिखर सम्मेलन के बाद आए दिन होने वाले किसी बड़े आयोजन की वजह से उदयपुर अब और भी मशहूर हो गया है.
क्या है उदयपुर को इतना पसंद करने की वजह
- जगदीश मंदिर :- यह मंदिर इंडो आर्यन शैली के आधार पर बना हुआ है. यहां बने खंबे और नक्काशी काफी खूबसूरत है. इसके अलावा इस मंदिर की खासियत छत कला और गरुड़ प्रतिमा है.
- सिटी पैलेस :- इसकी खूबसूरती और खासियत यहां के म्यूजियम में रखी चीजें हैं. यहां पर शीश महल, बड़ी महल, भीम विलास और मोर चौक भी काफी आकर्षित है. इसके अलावा इसकी खासियत में शाही प्रांगण, सजाए गए कमरे, झरोखे, खूबसूरत जनाना महल, रसोई और अमर विला शामिल है.
- हाथी पोल स्ट्रीट शॉपिंग :- यह जगह खरीदारी के लिए काफी मशहूर है. यहां पर आप जूते, बंधनी, कुर्तियां, हस्तशिल्प, स्मृति चिन्ह, मसाले, साड़ी, आदिवासी आभूषण, कपड़े, आदि की शॉपिंग कर सकते हैं.
- एकलिंगजी और सास बहू मंदिर :- यह नागोड़ा गांव के पास स्थित प्राचीन मंदिर मेवाड़ के शासक देवता को समर्पित है. साथ ही यह अपनी वास्तुकला के लिए भी मशहूर है.
- अहार संग्रहालय :- गणपति नगर में स्थित इस संग्रहालय में मेवाड़ के शाही स्मारकों का प्रदर्शन किया गया है. यहां पर प्राचीन भारतीय काल की खुदाई में मिली गई वस्तुएं, पुराने मिट्टी के बर्तन और मूर्तियां रखी हैं.
- पिछोला झील से सूर्यास्त का दृश्य :- पर्यटकों को पिछोला झील पर नाम की सवारी और आसपास के महल की सुंदरता देखना काफी पसंद है. इसके अलावा यहां का सूर्यास्त का नजारा देखना भी पर्यटकों के लिए काफी खास है.
- करणी माता मंदिर केबल राइड :- उदयपुर में करणी माता का मंदिर भी काफी आकर्षित है. पर्यटकों को यहां का रोपवे का अनुभव काफी भाता है. यहां का रात का नजारा भी बहुत खूबसूरत है.