Indian Railway: अब बिना टिकट कैंसिल किए फ्री में तारीख बदल सकेंगे यात्री, यहाँ से जाने क्या रहेगा पूरा प्रोसेस
नई दिल्ली, Indian Railway :- हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. क्योंकि ट्रेन का सफर बहुत अच्छा होता है. Train का सफर बहुत किफायती और आरामदायक माना जाता है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए आए दिन नया कुछ ऐलान करता है. बहुत से यात्री ऐसे होते हैं जो ट्रेन से सफर करते हैं लेकिन उन्हें Train द्वारा मुहैया करवाई गई सुविधाओं के बारे में नहीं पता होता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बिना Ticket cancel कराए अपनी यात्रा की Date बदलवा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क देने की भी जरूरत नहीं है.
बिना टिकट कैंसिल करवाएं करवा सकते हैं तारीख चेंज
बहुत बार ऐसा होता है कि हमें कहीं जाना होता है और हम उसकी टिकट पहले ही बुक करवा लेते हैं. लेकिन काफी बार टिकट बुक करवाने के बाद परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि हमें हमारा Plan कैंसिल करना पड़ता है या फिर हमारी तारीख को हमें आगे करना होता है. ऐसी स्थिति में आपको अपने टिकट को रद्द करने की आवश्यकता नहीं है. Indian Railway ने इस Problem को दूर करने का एक समाधान निकाला है. अब आप अपने टिकट को बिना कैंसिल करवाएं अपने टिकट में यात्रा समय को Change करवा सकते हैं. आपको ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से लगभग 48 घंटे पहले आरक्षण Counter पर इसकी जानकारी देनी होगी.
तारीख चेंज करवाने में नहीं लगेगा पैसा
48 घंटे पहले अगर आप आरक्षण काउंटर पर अपना कंफर्म टिकट सरेंडर कर देते हैं तो आप नई यात्रा तिथि के लिए अनुरोध कर सकते हैं. आप साथ में अपनी टिकट को उच्च श्रेणी मे अपग्रेड भी करवा सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल आसान है. आपके द्वारा अनुरोध करने पर भारतीय रेलवे आपकी यात्रा तिथि और कक्षा दोनों को परिवर्तन कर देगा. तारीख बदलने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं अगर आप श्रेणी में कुछ बदलाव करवाते हैं तो आपको Extra किराया देना होगा. इस सुविधा से आपको काफी फायदा होगा. आपको टिकट कैंसिल करवाने की टेंशन नहीं होगी. आप अपने पुराने टिकट में ही आसानी से बदलाव करवा पाएंगे.