Automobile

कर लीजिए तैयारी: आ रही है Activa 125 H-Smart, एक बटन से ऑपरेट होगा स्कूटर

ऑटो डेस्क :- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इंडियन मार्केट में Honda Activa 125 के नए स्मार्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस स्कूटर के लॉन्च होने से पहले जानकारी सामने आई है,जिसके अनुसार कम्पनी ने कुछ दिनों पहले Activa 6G को नए Smart-Key के साथ बाजार में लॉन्च किया था वैसे ही Activa 125 को भी अपडेट किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

क्या रहेंगे स्कूटर के फीचर्स ?

सामने आई डिटेल्स के अनुसार कंपनी इस स्कूटर को भी स्मार्ट-चाबी (Smart-Key) के साथ लॉन्च करेगी, जिससे की ड्राइवर एक बटन से ही स्कूटर को लॉक/अनलॉक कर सकेगा. इसके अलावा इस स्कूटर को आप आसानी से पार्किंग में से भी ढ़ूढ सकते है. इसमें स्मार्ट सेफ तकनीक भी प्रदान की जाएगी. जैसे ही इसका स्मार्ट-की स्कूटर से लगभग 2 मीटर दूर चला जाएगा तो इस स्थिति में स्कूटर पर ऑटोमेटिक लॉक लग जायेगा. इसके अलावा, एलईडी हेडलाइट, कंसोल में डिजिटल इनसेट और साइड स्टैंड कट-ऑफ को भी पिछले मॉडल से लिए जा सकते हैं.

स्कूटर के डिजाइन में नहीं किया जाएगा कोई भी बदलाव

जानकारी के मुताबिक, जैसा कि लीक हुए इमेज में दिखाई दे रहा है संभव है कि कंपनी Activa 125 H-Smart के डिज़ाइन में कोई बदलाव करने की नहीं सोच रही हो. ये स्टैंडर्ड मॉडल (Standard Model) जैसा ही रहने की उम्मीद है. इसमें वैसे ही हेडलाइट, फ्रंट एप्रॅन पर टर्न इंडिकेटर्स, ग्रैब रेल के साथ सिंगल पीस सीट और चंकी साइड पैनल्स दिखाई देंगे. इसलिए इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किए जाने की संभावना है.

स्कूटर को किया जाएगा और भी स्मार्ट

सूत्रों के अनुसार कंपनी इस स्कूटर में मौजूदा 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल में भी दिया जाता है. ये इंजन 8.18bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें साइलेंट स्टार्ट और आइडियल स्टॉप तकनीक का भी लाभ प्राप्त होगा. 125 सेग्मेंट में ये स्कूटर काफी मशहूर है और अब इसे और भी स्मार्ट किया जाएगा.

कीमत में देखने को मिल सकता है इजाफा

बता दें कि, फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अपडेटेड स्कूटर के चलते इसकी कीमत में भी इज़ाफा देखने को मिल सकता है. मौजूदा Honda Activa 125 की कीमत 77,743 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 84,916 रुपये तक जाती है.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button