Uttar Pradesh News

Seema Haider Case: सीमा हैदर केस मे नया खुलासा, आधी रात को सचिन को ऐसे फोटो भेजती थी सीमा

उत्तर प्रदेश :- Seema Haider और सचिन को लेकर UP ATS ने कुछ और नए खुलासे किए हैं. सीमा हैदर ने आर्मी के जवानों को तो Friend Request भेजी ही थी साथ में नोएडा के और भी बहुत से लोगों के पास Social Media के जरिए Friend Request भेजी थी. UP ATS की पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि सीमा हैदर और भी काफी लोगों से बातचीत करती थी. जानने वाली यह है कि आखिर सीमा हैदर के भारत आने का कारण क्या है. इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. लेकिन UP ATS की पूछताछ के दौरान सीमा हैदर की बातों से और भी कुछ नए राज खुले हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Seema Haider को थी दिल्ली के प्रेमी की तलाश

इतना तो साफ है कि सीमा हैदर के भारत आने के पीछे कोई ठोस मकसद है. सीमा की बातों से पता चला है कि वह दिल्ली के आसपास का प्रेमी तलाश रही थी. सीमा ने पूछताछ में इस बात को Accept भी किया है कि उसने खुद सचिन से पूछा था कि वह दिल्ली से कितनी दूर रहते हैं. उसके पूछने पर सचिन ने बताया कि वह दिल्ली से 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर रहता है. सीमा ने अपनी सफाई में कहा कि उसे भारत के ज्यादा शहरों की जानकारी नहीं थी. दिल्ली के बारे में वह इसलिए जानती थी कि दिल्ली भारत की राजधानी है और वह एक खूबसूरत शहर है. इसके बावजूद यह प्रश्न बार- बार उठता है कि सीमा को आखिर दिल्ली के प्रेमी की ही तलाश क्यों थी.

ATS ने की अलग- अलग तरीकों से पूछताछ

ATS के द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि सीमा हैदर की सचिन के साथ बातचीत रोजाना रात को लगभग 11:00 बजे के आसपास होती थी. इन दोनों के बीच यह बातें इंटरनेट कॉलिंग पर ही होती थी. सचिन ने अपने परिवार वालों से सीमा के साथ संबंध की बात छुपाई थी. सीमा ने सचिन से किसी सार्वजनिक फोटो की मांग नहीं की थी. सचिन ने बताया कि वह दोनों आपस में काफी Personal Photos शेयर करते थे. ATS ने पूछताछ के दौरान सचिन और सीमा हैदर से बहुत सारे सवाल अलग- अलग तरीकों से पूछे जिनमें से कुछ सवाल ऐसे थे जिनमें दोनों की तरफ से बताए गए उत्तर आपस में नही मिल रहे थे.

बच्चों को दी थी सीमा हैदर ने ये सीख

ATS ने कुछ जानकारी सीमा की बड़ी बेटी से पूछताछ में हासिल की. सीमा की बेटी ने बताया कि उनकी मम्मी सारा दिन फोन चलाती रहती थी और उनके प्लान के बारे में बच्चों को कोई जानकारी नहीं थी. पता चला है कि सीमा ने अपने बच्चों को पापा के बारे में कोई भी बात ना बताने के लिए कहा था. फिलहाल ATS और IB दोनों ही टीम इन तीनों के अलग- अलग बयानों के संदेह पर जांच कर रही है. पूछताछ के बाद सीमा हैदर और उसके बच्चों को ATS के द्वारा सचिन और नेत्रपाल के घर छोड़ा गया. इस बात का पता जब ग्रामीण और मीडिया कर्मी को लगा तो वह सचिन और सीमा हैदर से मिलने के लिए आ पहुंचे. बुधवार शाम तक सचिन के घर का दरवाजा बंद ही रहा. मीडिया की भीड़ की वजह से सचिन, सीमा हैदर और उसके बच्चों को किसी अन्य घर पर रखा गया है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button