Delhi News

Bike चलाते समय पास में जरूर रखें ये 4 डॉक्यूमेंट्स, पुलिस इज्जत से करेगी विदा

नॉलेज डेस्क :- Bike से कहीं बाहर घूमते वक्त आपको अपने साथ जरूरी दस्तावेज अवश्य रखने चाहिए. काफी बार लोग सिर्फ डीएल और आरसी अपने साथ रख लेते हैं जिस वजह से उनको भारी Chalan चुकाना पड़ जाता है. वही काफी लोग बगैर Documents के ही बाइक को लेकर घूमने निकल लेते हैं. आज हम आपको इस Postमें बताएंगे कि बाइक चलाते वक्त आपको कौन से दस्तावेज अपने साथ अवश्य रखने चाहिए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ड्राइविंग लाइसेंस

बाहर सड़क पर किसी भी वाहन को चलाते वक्त आपके पास Driving License जरूर रखा होना चाहिए. Driving License एक सबूत के तौर पर काम करता है कि ड्राइवर वाहन चलाने योग्य है. इस वजह से ट्रैफिक पुलिस किसी भी व्यक्ति को रोकने पर सबसे पहले उससे Driving License मांगती है.

वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

कई बार लोग किसी से थोड़ी देर के लिए बाइक लेकर घूमने निकल लेते हैं और गलती से उसके Documents साथ नहीं लेकर जाते. ऐसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस को जब तक विश्वास ना हो जाए कि बाइक चोरी की नहीं है तब तक वह उन व्यक्तियों को चोर की निगाहों से भी देख सकती है. लेकिन वहीं यदि व्यक्ति अपने साथ Documents लेकर चलता है तो आप उनको ट्रैफिक पुलिस को दिखा कर आराम से Checking Point पार कर सकते हैं.

PUC सर्टिफिकेट

प्रदूषण होने के मुख्य कारणों में से एक आपके वाहन से निकलने वाला उत्सर्जन भी है. इस वजह से इसकी जांच होना काफी जरूरी होता है. PUC Certificate में बाइक से निकलने वाले उत्सर्जन के स्तर की सारी जानकारी लिखी होती है. सरकार द्वारा मानक के हिसाब से इसके स्तर का मिलान होना आवश्यक होता है.

व्हीकल इंश्योरेंस

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यदि कोई व्यक्ति बिना Insurance के गाड़ी चलाता है तो यह एक दंडनीय अपराध है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को भारी चालान भरना पड़ सकता है. इसके अलावा पुलिस के पास आपको बार-बार पकड़ने का और गाड़ी को जब्त कर लेने का भी अधिकार होता है. इसलिए यदि आपकी गाड़ी का Insurance खत्म हो जाता है तो उसको जल्द ही Renew करवा लें और गाड़ी चलाते वक्त अपने साथ Vehicle Insurance रखना ना भूलें.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button