Business Idea in Hindi: घर बैठे केवल पांच हजार रुपए लगा शुरू करे ये बिजनेस, पैसों से भरा रहेगा बटुआ
नई दिल्ली, Business Idea in Hindi :- दिन प्रतिदिन महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है कि पैसा कमाए बिना गुजारा होना बहुत मुश्किल है. बहुत से लोग हैं जो Job करके पैसा कमाते हैं और काफी सारे लोग Business करके पैसा कमाते हैं. काफी सारे लोग बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन उन्हें पैसा Invest करते हुए डर लगता है, कहीं उन्हें नुकसान ना हो जाए. लोगों के दिमाग में ज्यादा तर है कि ज्यादा Paisa Invest करेंगे तो फायदा होगा या नहीं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे छोटे व्यापार के बारे में बताएंगे जिन्हें आप केवल ₹50000 से ₹60000 में Start कर सकते हैं.
घर बैठे शुरू कर सकते हैं पानी पुरी का बिजनेस
पानीपुरी का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. हमारे देश में वैसे तो खाने-पीने के काफी सारे व्यंजन मौजूद हैं, लेकिन गोलगप्पे भारत देश में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. गोलगप्पे खाने में खट्टे मीठे और तीखे होते हैं. यह Business Start करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. Business Idea in Hindi को हम घर से ही शुरु कर सकते हैं. इस बिजनेस में एक व्यक्ति अच्छा खासा पैसा कमा सकता है.
भीड़ वाली इलाके में शुरू करें यह नया बिजनेस
पानीपुरी का Business Idea in Hindi शुरू करने के लिए पहले आपको एक किराए की दुकान लेनी होगी. यहां पर आप अपना एक Counter लगा सकते हैं. गोलगप्पे की दुकान हमेशा ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां पर लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा हो. पानीपुरी का बिजनेस आप सिनेमा हॉल के बाहर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल या कॉलेज के बाहर लगा सकते हैं. अगर आपके पास पैसों की तंगी है तो आप अपने हाथों से घर पर ही गोलगप्पे बना सकते हैं.
हर दिन कमा सकते हैं 5000 से ₹10000
यदि आप पानी पूरी का Business Idea in Hindi शुरू करते हैं तो आपको सबसे पहले मशीन खरीदनी होगी. यह मशीन आप ऑनलाइन 40 हजार के करीब खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको 20 से ₹25000 अलग से खर्चा करना होगा. कुल मिलाकर आप यह बिजनेस 50 से ₹60000 में शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप हर दिन 5 से ₹10000 मुनाफा कमा सकते हैं.