Delhi Famous Food: ये है दिल्ली के फेमस फूड, नाम सुनकर आ जाएगा मुंह में पानी
नई दिल्ली :- दिल्ली खाने के मामले में पूरे भारत में जानी जाती है. देश की राजधानी दिल्ली में आपको खाने में ऐसा स्वाद मिलेगा जो आपको पूरे भारत में कहीं और नहीं मिलेगा. दिल्ली के खाने का जायका अलग ही होता है. दिल्ली में आपको हर तरह का खाना मिल सकता है फिर चाहे वह भारत का हो या किसी दूसरे देश का. आज हम आपको इस Post में दिल्ली के मशहूर Food के बारे में बताएंगे.
रोशन दी कुल्फी
यदि आपको Ice-cream का शौक है तो आप रोशन दी कुल्फी का मजा ले सकते हैं. वहां आपको काफी तरह की Ice-cream के Flavor मिलेंगे. रोशन दी कुल्फी की दुकान पर आपको हमेशा भीड़ लगी मिलेगी. दिल्ली में यहाँ ठण्ड के मौसम में भी काफी बिक्री होती है.
राजू चूर चूर नान
यदि आप North Indian फूड लवर हैं तो आप दिल्ली में राजू चूर चूर नान की दुकान पर जाकर लुफ्त उठा सकते हैं. वहां पर खाना बेहद ही लजीज होता है. दूर-दूर से लोग राजू चूर चूर नान पर खाने के लिए आते हैं और उन्हें यहां का खाना बेहद पसंद भी आता है. राजू चूर चूर नान पर मिल रही एक थाली में आपको दाल, सब्जी, रायता, आचार, प्याज और बटर नान आदि मिलेंगे.
मूलचंद के पराठे
दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित मूलचंद के पराठे की दुकान काफी जानी-मानी है. यहां पर लोग दूर-दूर से स्वाद के मजे लेने के लिए आते हैं. यहां के प्याज के पराठे, आलू के पराठे और अंडे का पराठा काफी मशहूर है. पराठा लवर होकर दिल्ली में आकर यहां के पराठे ना खाना बेवकूफी है.
राजौरी गार्डन के गोलगप्पे और चाट
लड़कियां तो चाहे दिल्ली की हो या कहीं और की उनको गोलगप्पे और चाट खाना बेहद पसंद होता ह. अगर आप दिल्ली में हैं और आपका मन गोलगप्पे और चाट खाने का कर रहा है तो राजौरी गार्डन के गोलगप्पे और चाट का जरूर मजा ले. यहां के चाट और गोलगप्पे पूरी दिल्ली में Famous है.
दौलत की चाट
दिल्ली में चांदनी चौक अपने खाने-पीने और बाजार की वजह से पूरे भारत में जाना जाता है. चांदनी चौक में एक दुकान है दौलत की चाट जो काफी मशहूर है. यहां की खासियत यह है कि इनकी चाट में बहुत सारे Dry Fruits डले होते हैं जो जो सबको बेहद पसंद आता है.