ATM Card Insurance: ATM कार्ड पर फ्री में मिलता है लाखों का इंश्योरेंस, आप भी ऐसे उठा सकते है लाभ
नई दिल्ली :- किसी भी बैंक में नया Account खुलवाने पर हमें एक ATM कार्ड मिलता है जिसको हम Debit Card भी कहते हैं. इस कार्ड की मदद से हम कहीं भी आसानी से Payment कर सकते हैं. Cash निकालने के अलावा इस कार्ड का इस्तेमाल हम Online Payment के लिए भी करते हैं. काफी ग्राहकों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि उनको इस कार्ड पर Free Insurance प्राप्त होता है. आइए हम आपको विस्तार में इस सुविधा के बारे में बताते हैं.
बहुत कम लोगों को है बैंक की इस सुविधा की जानकारी
किसी भी ग्राहक को ATM कार्ड के साथ दुर्घटना बीमा या जीवन बीमा की सुविधा भी प्राप्त होती है. हर कार्ड पर आपको अलग तरह का बीमा प्राप्त होता है. यह बीमा पूरी तरह से आपके कार्ड पर निर्भर करता है. जैसे अगर किसी के पास SBI का गोल्ड कार्ड है तो उसको ₹2,00,000 तक का इंश्योरेंस प्राप्त होगा. बैंक के द्वारा यह बीमा तब चालू की जाती है जब किसी दुर्घटना की तिथि से पिछले 90 दिनों के दौरान कार्ड से कहीं Payment की गई हो. बहुत कम लोगों को इस सुविधा का अंदाजा है.
कौन से कार्ड पर मिलेगा कितना बीमा?
यदि कोई व्यक्ति 45 दिनों से किसी ATM कार्ड का उपयोग कर रहा है तो उसको इंश्योरेंस मिल सकता है. हालांकि हर बैंक में इसको लेकर अलग अवधि तय की गई है. बैंक ग्राहकों को इंश्योरेंस ATM कार्ड की कैटेगरी के मुताबिक ही देते हैं. क्लासिक कार्ड उपयोगकर्ताओं को ₹1,00,000 तक का बीमा प्राप्त होता है. इसके अलावा प्लैटिनम कार्ड पर ₹2,00,000, मास्टर कार्ड पर ₹50,000, प्लैटिनम मास्टर कार्ड पर ₹5,00,000 तथा वीजा कार्ड पर 1.5 से 2 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस प्राप्त होता है.
कैसे करना है इंश्योरेंस के लिए क्लेम?
यदि किसी व्यक्ति के पास जनधन खाता है तो उसको रुपए कार्ड पर 1 से 2 लाख रुपए तक का बीमा मिल सकता है. यदि किसी कारणवश कार्डधारक की दुर्भाग्यपूर्ण किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसका नॉमिनी इंश्योरेंस के लिए Claim कर सकता है. नॉमिनी बैंक में आवेदन करने के बाद इंश्योरेंस का हकदार हो सकता है. हालांकि बैंक में आवेदन करने के साथ नॉमिनी को कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र, FIR की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी, आदि.