यदि आप भी WhatsApp पर भेजते हैं ‘Good Morning’ मैसेज, तो हो जाएं सावधान- अकाउंट होगा बंद
टेक डेस्क :- आज के समय में हर कोई व्यक्ति व्हाट्सएप का Use करता है. व्हाट्सएप की सहायता से हम आसानी से मैसेज, Video Call और Voice Call कर सकते हैं. अगर हमें काफी सारे लोगों को एक साथ कोई फोटो या वीडियो Send करना है तो व्हाट्सएप के जरिए हम उसे आसानी से कर सकते हैं. लेकिन हाल ही में एक खबर आई है कि अगर व्हाट्सएप पर आप ज्यादा मैसेज भेजेंगे तो आपके व्हाट्सएप Account को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. लोगों को ज्यादा Good Morning मैसेज भेजने से भी आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है. आइए जानते हैं क्या है यह पूरी खबर.
Good Morning Message से हो सकता है WhatsApp Account बंद
आज के समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों भारतीय करते हैं. व्हाट्सएप की सहायता से Chating करना और भी आसान हो गया है. व्हाट्सएप पर आप किसी भी Time Audio Call या Video Call कर सकते हैं. लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि अगर व्हाट्सएप पर आप ज्यादा मैसेज भेजते हैं तो आपका अकाउंट को हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है. लोगों को गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजने से भी आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है.
क्यों बंद होगा आपका व्हाट्सएप अकाउंट
अगर आप एक ही तरह के मैसेज को काफी बार लोगों को भेजते हैं तो ऐसे में आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है. Company द्वारा मैसेज को स्पैम मान लिया जाता है, जिसके कारण आपका अकाउंट बंद हो सकता है. इतना ही नहीं व्हाट्सएप पर काफी और मैसेज भी ऐसे हैं जिन्हें आप बार-बार भेजते हैं तो आपके अकाउंट को बैन कर दिया जाता है और आपको पता भी नहीं चलेगा.
ऐसे भी हो सकता है अकाउंट बैंन
अगर आप अपने व्हाट्सएप से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स को भी Share करते हैं तो भी आपका अकाउंट बंद हो सकता है. इसलिए आपको यह सब करने से बचना होगा.