Aadhaar Link Mobile Number: आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं इस प्रकार चुटकियों में करे चेक, ये रहा सबसे आसान प्रोसेस
नई दिल्ली :- भारत में फिलहाल ID Proof के तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल आधार कार्ड होता है. आधार कार्ड का उपयोग आजकल हर जरूरी काम में होता है. इसलिए हमें आधार में दर्ज की गई Details को Update कराते रहना चाहिए. आपको यह जानकारी भी अवश्य होनी चाहिए कि आपका आधार कार्ड कौन से Mobile No. से Link है. गौरतलब यह है कि काफी Services का उपयोग करने के लिए हमें आधार से लिंक Mobile No. की जरूरत पड़ती है.
सिर्फ ₹50 भरके लें आधार से लिंक Mobile No. की जानकारी
आधार कार्ड को UIDAI जारी करता है. UIDAI का कहना है कि आधार से जुड़े Mobile No. का पता लगाना काफी आसान है. इसके लिए आधार कार्ड होल्डर्स myAadhaar Portal पर जा सकते हैं या फिर mAadhaar App Install कर सकते हैं. यहां पर आपको आसानी से आधार से लिंक Mobile No. के बारे में पता चल जाएगा. गौरतलब यह है कि यदि आपका आधार Mobile No. से Link नहीं है या फिर आपको Mobile No. Update कराना है तो यह काम आप सिर्फ ₹50 की Fees का भुगतान करके करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाना होगा.
इन स्टेप्स को फॉलो करके करें आधार से लिंक Mobile No. का पता
- सबसे पहले UIDAI की Official Website पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाकर Verify Email/Mobile No. पर Click करें.
- इसके बाद जो दूसरा Page Open होगा वहां Verify Mobile No. पर Click करें.
- फिर अपना 12 Digit का आधार नंबर दर्ज करें.
- सामने दिख रहे कैप्चा को दर्ज करने के बाद यदि आपका नंबर दर्ज है तो दिखेगा और यदि नहीं है तो नंबर नहीं दिखेगा. इस तरह आप आसानी से यह जानकारी यहां पता लगा सकते हैं.
ऐसे करें आधार से लिंक Mobile No. अपडेट
गौर करने वाली बात यह है कि यदि आपको अपने आधार से लिंक Mobile No. को Update करवाना है तो आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा. Mobile No. Update करने के लिए आपको किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको केवल आधार केंद्र जाकर अपनी Biometric जानकारी दर्ज करनी होगी और सिर्फ ₹50 की Fees का भुगतान करके आप आसानी से जानकारी को Update कर सकते हैं.