Snake Bite First Aid: सांप काटने पर क्या करें? इन घरेलु उपायों से बच सकती है जान
नॉलेज डेस्क :- बारिश और उमस भरे मौसम में कीड़े मकोड़े बाहर निकलने लगते हैं. इनमें से कुछ जंतु विषैले भी होते हैं जिनमें सांप बहुत विषैला जंतु माना जाता है. विषैले सांप के काटने पर मनुष्य का बच पाना Impossible है. भारत में 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत जहरीले सांपों के काटने से होती है. Experts का कहना है कि सांप के काटने पर अगर सही समय पर सही उपचार मिल जाए तो पीड़ित की जान बच सकती है. ऐसे में अक्सर लोग घबराहट के मारे सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या किया जाए. उस समय घबराने की बजाए घरेलू उपचार की मदद से पीड़ित की जान बचाई जा सकती है.
सांप के काटने के 3 घंटे के अंदर बचा सकते हैं पीड़ित की जान
सांप के काटने पर जहर मांस के अंदर खून के जरिए धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैलने लगता है. इस जहर को पूरी Body में फैलने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है. आप इन्हीं 3 घंटों के दौरान सही चिकित्सा से मरीज की जान बचा सकते हैं. WHO के अनुसार सांप के काटने के बाद पीड़ित को सबसे पहले किसी अन्य स्थान पर ले जाना चाहिए और अगर सांप अभी भी आसपास हो तो पहले उसको लाठी से भगा दें.
अंधविश्वास से बचें
इसके बाद पीड़ित को जल्दी से किसी Hospital में ले जाएं. इस दौरान पीड़ित का हौसला बढ़ाते रहें क्योंकि अक्सर सांप अधिक विषैला नहीं होता लेकिन फिर भी पीड़ित को डर के मारे घबराहट होने लगती है. अगर कोई आपको झाड़ फूंक की Advice दे तो ऐसे में आपको अंधविश्वास से बचना है.
पीड़ित तो उल्टी करवाने की कोशिश करें
पीड़ित व्यक्ति के शरीर पर ध्यान से देखें कि जहां सांप ने काटा है वहां दातों के 2 निशान दिखाई देंगे, यहां पर आपको Injection से जितना हो सके उतना जहर निकाल देना है. ध्यान रखें कि Injection में सूई लगी हुई न हो. जितना हो सके उतना पीड़ित को Vomit करवाने की कोशिश करें. ऐसा करने के लिए आप पीड़ित को घी खिला सकते हैं और अधिक मात्रा में गुनगुना पानी पिला कर भी उलटी करवा सकते हैं.
सांप के जहर के असर को काम करने के घरेलु उपाय
जहर का असर कम करने के लिए आप प्रभावित जगह पर कंटोला की सब्जी पीसकर लगा सकते हैं. इसके अलावा आप उस स्थान पर लवसन पीसकर उसमें शहद मिलाकर भी लगा सकते हैं. इन सभी घरेलू उपायों से आप पीड़ित व्यक्ति को बचाने सफल तो मेंहो सकते हैं किंतु इन सब पर पूर्ण रूप से Trust नहीं कर सकते इसलिए Try करें कि जल्द से जल्द पीड़ित को Hospital ले जाकर Treatment करवाएं.