Finance
Axis Bank FD Interest Rate Hike: Axis Bank के ग्राहको की हुई मौज, बैंक ये बढ़ाई FD की ब्याज दरें
नई दिल्ली :- भारत में काफी सारे बैंक है जहां पर हम अपने पैसे को जमा करवा सकते हैं. इनमें से एक बैंक एक्सिस बैंक है. अगर आपने भी Axis Bank में FD करवा रखी है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. एक्सिस बैंक में ₹2 Crore से कम की एफडी पर Interest Rate को बढ़ा दिया है. यह नई दरें 26 जुलाई से लागू की गई हैं. बैंक अपने ग्राहकों को 3.5 फ़ीसदी से लेकर 7.10 फ़ीसदी तक ब्याज Offer करेगा. आइए जानते हैं किसको मिलेगा कितना ब्याज.
2 करोड रुपए से कम की एफडी के लिए एक्सिस बैंक दे रहा है यह ब्याज दर
- 7 से 14 दिन के लिए आम जनता को 3.15% और सीनियर सिटीजन को 3.50% ब्याज मिलेगा.
- 15 से 29 दिन में आम जनता और सीनियर सिटीजन दोनों को 3.50% ब्याज मिलेगा.
- 30 से 47 दिन के लिए आम जनता और सीनियर सिटीजन को 3.50% ब्याज मिलेगा.
- 46 से 60 दिन के लिए आम जनता और सीनियर सिटीजन को 4% ब्याज मिलेगा.
- 61 से दिन से 3 महीने के लिए 4.50%, 3 महीने से 4 महीने में 4.75%, 4 महीने से 5 महीने के बीच 4.75%, 5 महीने से 6 महीने के बीच 4.75%, 6 महीने से 7 महीने के बीच 5.75% ब्याज मिलेगा.
- 7 महीने से 8 महीने के बीच आम जनता को 5.75% वहीं सीनियर सिटीजन को 4% दिया जाएगा.
- 8 महीने से 9 महीने के बीच आम जनता को 5.75% और सीनियर सिटीजन को 6% ब्याज मिलेगा.
- 9 महीने से 10 महीने के बीच आम जनता को 6% और सीनियर सिटीजन को 6.25% ब्याज मिलेगा.
- 10 महीने से 11 महीने के बीच आम जनता को 6% सीनियर सिटीजन को 6.25% ब्याज मिलेगा.
- 11 महीने से 11 महीने 25 दिन तक आम जनता को 6% सीनियर सिटीजन को 6.25% ब्याज मिलेगा.
- 11 महीने 25 दिन से 1 साल तक आम जनता को 6% और सीनियर सिटीजन को 6.50% ब्याज मिलेगा.
- 1 साल से 1 साल 4 दिन तक आम जनता को 6.25%, सीनियर सिटीजन को 7% ब्याज मिलेगा.
- 1 साल से 1 साल 11 दिन तक आम जनता को 6.50% और सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज मिलेगा.
- 1 साल 11 दिन से लेकर 1 साल 24 दिन तक आम जनता को 6.80 और सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज मिलेगा.
- यह ब्याज दर बढ़कर 5 साल के बाद आम जनता के लिए 7% हो जाएगी वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 7.75% तक पहुंच जाएगी.