JNV Admission 2023-24: आप भी इस प्रकार नवोदय विद्यालय में करवा सकते है आपके बच्चे का एडमिशन, यहां से जाने सभी डिटेल्स
हिमाचल प्रदेश :- अगर आप भी अपने बच्चे का Admission नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. इस साल 4 नवंबर को 11:30 AM पर जम्मू कश्मीर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम, अरुणाचल के तवांग में एडमिशन के लिए परीक्षा ली जाएगी. इस विद्यालय में आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है . अगर आप 6th क्लास तक Registration करवाना चाहते हैं तो आप 10 अगस्त तक कर सकते हैं. इसके लिए 10 नवंबर को परीक्षा होगी और फिर अगले साल एडमिशन शुरू होंगे.
10 नवंबर को होगी कुछ जिलों की परीक्षा
10 नवंबर को हिमाचल के कई जिलों में परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद जो राज्य रह जाएंगे उनकी परीक्षा अगले साल 20 January को ली जाएगी. इस स्कूल में परीक्षा देने की सबसे बड़ी बात यह है कि यहां कोई आपको एडमिशन फीस नहीं देनी होगी. अगर आपको भी स्कूल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है तो आपको इसकी ऑनलाइन वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर होम पेज पर रजिस्ट्रेशन Link पर Click करना होगा. यहां पर छात्र की सारी जरूरी जानकारी Fill करनी होंगी. Application Form में सब Fill करने के बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा. इसके बाद Form पर ओके के बटन पर क्लिक करना होगा.
किस-किस को नहीं देनी होगी यह परीक्षा
2023 – 24 से पहले जिसने भी पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई इसी स्कूल से की है उसको परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा जिसने यह Test पहले दिया है उसे भी दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. वही जो भी इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं उनका जन्म 31 जुलाई 2014 से पहले और 1 मई 2012 के बाद होना चाहिए. हर साल हजारों बच्चे इस परीक्षा को देते हैं लेकिन कुछ बच्चे ही इस परीक्षा में पास होकर स्कूल में दाखिला ले पाते हैं.
बच्चों को देता है अच्छी एजुकेशन
नवोदय स्कूल की काफी सारी ब्रांच है. इन सभी स्कूलों का उद्देश्य गरीब से गरीब छात्र को अच्छी शिक्षा प्राप्त करवाना है. सभी छात्रों को मॉडर्न शिक्षा के साथ-साथ संस्कृत ज्ञान भी देना इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य है. जब से इन स्कूलों की शुरुआत हुई है जमीन पर स्थिति काफी बदल गई है.