Milk Price Hike: आप जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका, 3 रुपये लीटर महंगा हुआ दूध
कर्नाटक :- दिन प्रतिदिन हर एक वस्तु के दाम बढ़ते जा रहे हैं. महंगाई से लोगों का बुरा हाल हो गया है. इसी बीच एक और महंगाई की खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री ने दूध की कीमत में इजाफा किया है. मुख्यमंत्री का कहना है जिस Milk की कीमत ₹39 है वह अब आपको ₹42 प्रति लीटर मिलेगा, वहीं कुछ राज्यों में इस दूध की कीमत ₹54 है और कुछ राज्यों में यह आपको ₹56 प्रति लीटर में खरीदना पड़ेगा. वहीं Tamilnadu में इसकी कीमत ₹44 प्रति लीटर होगी.
मुख्यमंत्री ने बढ़ाए दूध के दाम
कर्नाटक के मंत्रिमंडल ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से नंदिनी दूध की कीमत में ₹3 प्रति लीटर का इजाफा किया जाएगा. कर्नाटक दुग्ध महासंघ के उत्पादों का Brand नाम नंदिनी है. मंत्रिमंडल की बैठक में यह Decision लिया गया है. इस फैसले के पीछे का कारण दूध उत्पादकों की बढ़ती हुई मांग है. इस कदम का उठाने का कारण मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि कर्नाटक सबसे कम कीमत पर दूध बेच रहा है, जबकि अगर अन्य राज्यों की बात करें तो बाकी राज्य में दूध की कीमत काफी ज्यादा है.
कर्नाटका में महंगा होगा अब दूध
मुख्यमंत्री का कहना है कि अब से जिस दूध की कीमत ₹39 है वह ₹42 में बिकेगा. अन्य जगहों पर यही दूध ₹54 से ₹56 प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं तमिलनाडु में यह दूध ₹44 प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे राज्य के किसानों को काफी कम Paisa मिल रहा है. पूरे देश में यह दूध ₹56 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. हमारे State में ही लोग दूध की कम कीमत दे रहे हैं.
किसानों को होगा फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके इस फैसले से किसानों को काफी मदद मिलेगी. इससे पहले अप्रैल महीने में गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने गुजरात में अमूल दूध की कीमत में ₹2 प्रति लीटर का इजाफा किया था. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल भैंस का दूध ₹68 प्रति की लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वही अमूल गोल्ड की कीमत ₹64 प्रति लीटर है. बाजार में अमूल शक्ति ₹58 प्रति लीटर बिक रहा है. अगर हम अमूल के गाय के दूध की बात करें तो इसकी कीमत ₹54 प्रति लीटर, अमूल ताजा की ₹52 प्रति लीटर और टी स्पेशल की कीमत ₹60 प्रति लीटर है.