Ration Card Update: राशनकार्ड धारकों के लिए आई अच्छी खबर, अब इस तारीख तक करवा सकेंगे ये काम
नई दिल्ली :- यदि अभी तक किसी व्यक्ति ने राशन कार्ड को eKYC से Link नहीं करवाया है तो उसका Ration Card Block भी हो सकता है. लेकिन फिर भी खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जिला के राशन कार्ड होल्डर की उदासीनता को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम जारी कर दिया है. भारत सरकार ने निर्देश दिया है कि ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत eKYC के कार्यवाही की तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त 2023 तक कर दिया जाए. खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस आशय के पत्र को प्रदेश के सभी कलेक्टरों के पास भेज दिया है.
आधार की जानकारी प्रमाणीकृत होना है ज़रूरी
‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना को पूरी तरह से अमल करने के लिए Ration Card होल्डरों के आधार की Details प्रामाणिकृत होना जरूरी है. राशन कार्ड के लाभार्थियों के आधार की Details गलत दर्ज हो जाने और आधार की Details प्रमाणिकृत ना होने की वजह से खाद्यान्न वितरण में दिक्कत होती है. विभाग के डेटाबेस में जिन लाभार्थियों का आधार दर्ज हो चुका है उनके आधार की Details का प्रमाणीकरण के लिए eKYC की कार्यवाही चालू है. खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को दिए गए ईपोस उपकरण में eKYC की सुविधा मौजूद है.
इस तरह करवाएं eKYC की कार्यवाही पूरी
eKYC की कार्यवाही पूरी तरह से मुफ्त है. eKYC की कार्यवाही के लिए Ration Card धारी मुखिया और राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों को अपने अपने आधार नंबर समेत शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर जाना होगा. वहां जाकर विक्रेता से ईपोस उपकरण में हर एक सदस्य के आधार नंबर की Separate Entry करके उनके Fingerprint को Scan करवाना होगा. इसके बाद eKYC की कार्यवाही पूरी हो जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि शत-प्रतिशत eKYC अभियान को केंद्र शासन काफी गंभीरता से ले रहा है और इसकी हर हफ्ते समीक्षा भी की जा रही है.
ई-केवाईसी की कार्यवाही की समय-सीमा बढ़ाई गई
फिलहाल प्रदेश के सभी जिलों में 2.66 करोड़ लाभार्थियों में से 1.56 करोड़ों लाभार्थियों का eKYC किया गया है जिनमें से 31.75 लाख लाभार्थियों का सत्यापन हो चुका है और 1.24 करोड लाभार्थियों का सत्यापन की कार्यवाही चल रही है. फिलहाल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए eKYC की कार्यवाही की समय सीमा को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त 2023 कर दिया गया है. eKYC की कार्यवाही के चलते लगातार खाद्यान्न वितरण जारी रहेगा और किसी को भी किसी हाल में खदान वितरण नहीं बंद होगा.