Gadget

Airtel ने दूर कर दी लाखो ग्राहकों टेंशन, अब सिर्फ एक ही प्लान में कई लोगों को मिलेगा डेटा और फ्री कॉलिंग

टेक डेस्क :- टेलीकॉम कंपनियां भारतीय मार्केट में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए धमाकेदार नए-नए Prepaid और Postpaid प्लान पेश करती रहती हैं. इसी तरह Airtel, Jio और Vi ने भी ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं जिनके अंदर परिवार के काफी सदस्य एक साथ Calling और डेटा की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इन्हें हम Family Plans भी कहते हैं. Users को यह प्लान Prepaid की तरह ही बेहद पसंद आ रहे हैं. इन Plans की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें एक ही बार के खर्चे में काफी लोग Connection को Active रख सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

एयरटेल के फैमली प्लान्स दे रहे हैं बाकि कंपनियों को टक्कर

Airtel भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जो अपने Users को फैमिली प्लान Offer कर रही है. Airtel अपने ग्राहकों को Family Postpaid Plan में रिचार्ज का विकल्प भी ऑफर करता है. कंपनी के Family Plans की शुरुआती कीमत ₹599 है और वहीं सबसे टॉप के Family Plan की कीमत ₹1,499 है. आइए Airtel के फैमिली प्लान्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Airtel का ₹599 वाला Family Plan

यदि आप Airtel का ₹599 वाला Family Plan चुनते हैं तो आपको इसमें Unlimited Voice Calling की सुविधा प्राप्त होगी. इस सुविधा के जरिए प्लान में Active सभी यूजर्स फ्री कॉलिंग का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही कंपनी द्वारा इसमें कुल 105 GB का डाटा दिया जाता है जिसमें से Primary User को 75 GB डाटा दिया जाता है और 30 GB डाटा Secondary User को मिलता है. इसके अलावा इसमें यूजर्स को 200 GB तक के डाटा रोलओवर का भी फायदा मिलता है. साथ ही इसमें 100 SMS भी Offer किए जाते हैं. यदि आपको OTT Streaming का शौक है तो बता दें कि इसमें आपको Amazon Prime की Membership भी मिलेगी.

Airtel का ₹999 वाला Family Plan

Airtel का यह Family Plan चुनकर User कुल मिलाकर 4 Connection एक्टिव रख सकता है. इसके अंदर सभी यूजर्स को Unlimited Voice Calling का फायदा तो मिलेगा ही साथ में कुल मिलाकर 190 GB डाटा भी मिलेगा. इसमें से 100 GB डाटा Primary User को दिया जाएगा और 30-30 GB डाटा बाकी तीन यूजर्स को दिया जाएगा. साथ ही कंपनी इसमें 200 GB तक के डाटा रोलओवर की सुविधा भी दे रही है. इसके अलावा इसमें रोजाना 100 SMS की भी सुविधा मिलेगी. OTT Streaming की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 6 माह के लिए Amazon Prime की सदस्यता मिलेगी और साथ ही पूरे 1 वर्ष के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का Subscription भी मिलेगा.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button