केवल 28 साल की उम्र में ही 9 बच्चों की बन गई मां, फोटो देख चकराया लोगो का सिर
नई दिल्ली :- अमेरिका की एक महिला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रही है. दरअसल, 28 साल की उम्र में ही इस महिला 9 बच्चों की मां बनने का खिताब अपने नाम किया है. यही नहीं, महिला ने खुद के फिगर को इतना मेंटेन (Maintain) कर रखा है कि देखने वाला भी दंग रह जायें. इनका नाम कोरा ड्यूक (Kora Duke) है. यह लॉस वेगस की रहने वाली है. ये 16 साल की उम्र में पहली बार मां बनी थीं. उन्होंने बताया कि शादी के 12 साल के दौरान वे लगभग हर साल प्रेग्नेंट हुईं है. उन्होंने अपनी फिटनेस पर इतना ध्यान दे रखा है कि लोग उन्हें बेटी की बहन समझ बैठते हैं.
बताया अपनी फिटनेस का राज
जानकारी के मुताबिक, कोरा का कहना है उन्हें भी यकीन नहीं होता है कि उनके इतने सारे बच्चे हैं. नौ बच्चे होने के बाद भी छरहरी काया वाली कोरा ने अपनी फिटनेस के राज से पर्दा उठाते हुए बताया कि वे अपना काफी वक्त जिम में ही गुजारती हैं. महिला ने खुद की बॉडी को वेट लिफ्टिंग (Wait Lifting) के जरिए मेंटेन किया हुआ है. कोरा का कहना है कि लोग अक्सर उन्हें बच्चों की बहन समझ बताते हैं.
4.4 लाख से भी ज्यादा Follower
बता दें की इंस्टाग्राम पर उनका mzkora नाम से अकाउंट (Account)हैं, जहां उनके 4.4 लाख से ज्यादा लोग Follower हैं. यहां वे अपने परिवार और फिटनेस जुड़े वीडियोज (Videos) और फोटोज (Photos) शेयर करती हैं. फिटनेस फ्रीक कोरा के वीडियोज देखकर लोग उनसे काफी कुछ सीखते हैं.
View this post on Instagram
सब पुकारते हैं SuperMom
सूत्रों के अनुसार, 38 साल की कोरा के पति आंद्रे ड्यूक बिजनेस कंसल्टेंट (Business Consultant) का काम करते हैं. महिला ने बताया कि वे साल 2000 में पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं. वे तब उनकी उम्र सिर्फ 16 साल की थीं. उनके बच्चों की उम्र 10 साल से लेकर 20 साल के बीच है. कोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जहां उनकी टोन्ड बॉडी (Tont Body) वाले वीडियोज को देखकर किसी को भी यकीन नहीं होता कि वे नौ बच्चों की मां भी हैं. आलम ये है कि लोगों ने अब उन्हें सुपरमॉम (SuperMom) के नाम से संबोधित करना शुरू कर दिया है.