Nuh News

हरियाणा के नूंह- गुरुग्राम समेत 9 जिलों में धारा 144 लागू, आज भी इंटरनेट रहेगा बंद भारी पुलिस फाॅर्स तैनात

नूंह, Nuh News :- बुधवार को भी हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा और बवाल के बाद लगातार तीसरे दिन भी तनाव जारी है. ऐहतियातन, आज भी यहां कर्फ्यू रहेगा. सोमवार को हुए दंगे के बाद नूंह में स्थिति अब सामान्य होती दिखती है, लेकिन आसपास के जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं. गुरुग्राम, पलवल और नूंह में तनाव है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इन जिलों में हालात नाजुक 

धारा 144 नूंह से सटे जिलों गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में लागू है. Internet चार जिलों में बंद है. मंगलवार देर रात तक गुरुग्राम-पलवल में कई जगह आगजनी हुई. इसके अलावा, रेवाड़ी जिले के धवाना में स्थानीय लोगों की झोपड़ियां जला दी गईं. बावल शहर में कुछ हिंसक लोगों ने तोड़फोड़ और मारपीट की. नूंह सहित इन क्षेत्रों में 13 पैरामिलिट्री कंपनियां तैनात हैं. आज सुबह भी सुरक्षाबलों ने कई जगह फ्लैगमार्च किए. देर रात राज्य के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने बताया कि अब तक 44 शिकायतें हिंसा से जुड़ी हैं। 70 लोगों को नामजद कर जेल भेजा गया है.

हिंसा का परिणाम: इंटरनेट और स्कूल चार जिलों में बंद

  • 9 जिलों में 144 धारा लागू: धारा 144 नूंह, गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में लागू है।
  • इंटरनेट: बुधवार को इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं भी बंद रहेंगी, साथ ही नूंह, गुरुग्राम के कुछ हिंसाग्रस्त इलाकों और पलवल, फरीदाबाद जिले में भी.
  • स्कूल: बुधवार को स्कूल नूंह, पलवल और पानीपत जिले के अलावा गुरुग्राम के सोहना उपमंडल में बंद रहेंगे. हालाँकि, फरीदाबाद में स्कूलों को खोला जाएगा.
  • परीक्षाएं: हरियाणा बोर्ड ने प्रदेश भर में 10वीं व डीएलएड की परीक्षाएं 1 अगस्त और 2 अगस्त तक स्थगित कर दीं.
  • बसें: रेवाड़ी डिपो से गुरुग्राम के सोहना, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ की बसों का संचालन बंद कर दिया गया है.
  • हिंसा से होने वाले नुकसान: अब तक पांच लोग मारे गए हैं। इनमें से तीन नूंह में मर गए। एक गुरुग्राम हुआ और दूसरा मर गया. 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हिंसा में संपत्ति की क्षति का आकलन प्रशासन कर रहा है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button