Zoamto: ऑनलाइन खाना मंगवाने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका, अब हर आर्डर पर इतने रूपए देने होंगे एक्स्ट्रा
नई दिल्ली :- अब Swiggy -Zomato जैसे खाना देने वाले ऐप्स से खाना मांगना महंगा पड़ने वाला है. इसका कारण यह है कि जोमैटो भी अब Swiggy की ओर बढ़ा है. स्विगी के बाद Zomato ने भी प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया है. हालाँकि, कुछ ही Users फिलहाल ये प्लेटफॉर्म भुगतान कर रहे हैं. वहीं ब्लिंकिट, Zomato का क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म, इससे दूर है. अब आपको हर आर्डर पर कितनी प्लेटफार्म फीस देनी होगी, आइये जानते हैं.
Swiggy ने कमाया बम्पर Profit
जून, 2024 के फाइनेंशियल Year की पहली तिमाही में Swiggy ने बम्पर Profit कमाया है. यह पहली बार है जब Company मुनाफे में है. Swiggy ने लगभग चार महीने पहले Food Order प्लेटफॉर्म पर भुगतान करना शुरू किया था. ग्राहकों को Swiggy से खाना मंगाने पर प्लेटफार्म पर हर आर्डर पर दो रुपये देना होगा.
डेली मिलते है करीब 20 लाख आर्डर
मैनीकंट्रोल में छपी एक Profit के अनुसार, Zomato ने अभी केवल कुछ Users के लिए प्लेटफॉर्म Fees लागू की है. इससे ब्लिंकिट, एक ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म, प्रभावित नहीं हुआ है. कंपनी का औसत ग्रॉस Order लगभग 415 रुपये है. यह दो रुपये की लागत का 0.5 Percent है. यह आपके लिए छोटी सी Amount हो सकती है, लेकिन इससे Company को बहुत लाभ हो सकता है. Jun तिमाही में कंपनी ने 17.6 करोड़ ऑर्डर प्राप्त किए. ये प्रतिदिन करीब 20 लाख आर्डर होते हैं. यानी कंपनी को प्लेटफॉर्म Fees के रूप में प्रतिदिन 40 लाख रुपये मिल सकते हैं.