Delhi AIIMS Fire: दिल्ली AIIMS में भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची
नई दिल्ली :- सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में अचानक आग लग गई. दिल्ली के एम्स में 11 बजे 55 मिनट पर आग लगी है. दिल्ली AIIMS फायर विभाग की आठ गाड़ियां आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. इस घटना में अभी तक कोई मौत नहीं हुई है.
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आग लगते ही हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, एम्स के एंडोस्कोपी विभाग में आग लगी. रोगियों और उनके तीमारदारों ने आग लगने की सूचना मिलते ही हर जगह भागने लगे. अस्पताल प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी मरीजों को तुरंत सुरक्षित आग वाले वार्ड से बाहर निकाल दिया. अभी तक किसी ज्ञात क्षति की जानकारी नहीं मिली है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. वर्तमान में दूसरी मंजिल की मुख्य इमारत और पुरानी राज कुमारी ओपीडी बिल्डिंग में लगी आग पर नियंत्रण प्राप्त हुआ है. फिलहाल खोज कार्य जारी है.
2019 में भी लगी थी आग
अगस्त 2019 में दिल्ली एम्स में भी आग लगी थी. दिल्ली एम्स के टीचिंग ब्लॉक (पीसी ब्लॉक) में एक इमारत की पहली से पांचवीं मंजिल पर आग लगी. शुरू में आग पहली दो मंजिल तक ही सीमित थी, लेकिन बाद में पांचवी मंजिल तक फैल गई. AIMS में अगस्त 2019 में हुई आग के बाद आपातकालीन विभाग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. आपको बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों में से एक है. देश भर से मरीज यहां अपना इलाज कराते हैं. एम्स ने कहा कि दिल्ली अग्निशमन सेवा और एम्स अग्निशमन विभाग ने मिलकर आग को नियंत्रित किया. आग लगने से कोई लोग घायल नहीं हुए हैं.