Haryana News: हरियाणा में 15 अप्रैल तक पूरी करनी होगी ख़राब फसलों की गिरदावरी, मई तक मुआवजा देने का आदेश
चंडीगढ़ :- हरियाणा हो रही बेमौसमी बारिश के कारण किसानों कि काफी सारी फसल खराब हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक अब तक पूरे हरियाणा में 4828 गांव में 79284 किसानों ने कुल 4.47 लाख हेक्टेयर में बारिश के कारण फसल खराब होने की जानकारी पोर्टल पर Upload की है. पोर्टल पर अपलोड की गई जानकारी के आधार पर राजस्व विभाग के पटवारी फील्ड में फसल खराब की जांच कर रहे हैं.
हरियाणा में बारिश के कारण हुई काफी फसल खराब
हरियाणा में लगातार कुछ दिनों से बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि हो रही है, जिसके कारण किसानों की फसलें खराब हो गई है. खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी कराने के लिए सरकार ने डेडलाइन (Deadline) तय की है. सरकार द्वारा 15 April को डेडलाइन माना गया है. 15 April तक गिरदावरी को पूरा करना होगा, साथ ही मई तक किसानों को नुकसान का मुआवजा (Compensation) भी दिया जाएगा.
15 April तक की जाएगी गिरदावरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने शुक्रवार के दिन हरियाणा निवास में आयोजित प्रदेश भर के सभी डीसी और कश्मीरओं की बैठक में यह आदेश दिया है कि 15 अप्रैल तक विशेष गिरदावरी पूरी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी कहा है कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना होगा, इसलिए जल्द से जल्द सभी कार्य को पूरा करें. गृह सचिव (Home Secretary) और राजस्व विभाग (Revenue Department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया है कि विशेष गिरदावरी के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं. यह कार्य हर हाल में 15 April तक पूरा कर लिया जाएगा. विधानसभा में इस मामले को लेकर कांग्रेस और इनेलो समेत निर्दलीय विधायकों ने सरकार को घेरा हुआ था और जल्द गिरदावरी कराने की मांग को रखा था.
4828 गांव में हुआ फसल का नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार कुछ आंकड़े सामने आए हैं, जिससे पता लगा है कि अब तक पूरे हरियाणा में 4828 गांव में 79284 किसानों ने कुल 4.47 लाख हैक्टेयर में फसल खराब होने की जानकारी को Portal पर Upload किया है. इस जानकारी से ही राजस्व विभाग के पटवारी फील्ड में फसल खराब की जांच करने के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद फसल खराब प्रतिशत के हिसाब से ही किसानों को Compensation दिया जाएगा.
पोर्टल पर पूरी कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण जरूरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री का कहना है कि ‘मेरा फसल मेरा ब्योरा’ (My Crop My Details ) पोर्टल किसानों के लिए काफी कारगर सिद्ध हुआ है. अधिकारी इस पोर्टल पर किसानों द्वारा अपनी पूरी भूमि का पंजीकरण (Registration) जरूर करवाएं. कोई भी किसान अगर अपनी जमीन पर खेती नहीं करता है तो भी उसे अपनी जमीन का पंजीकरण पोर्टल पर जरूर करवाना चाहिए. इसके लिए किसानों को जागरूक किया जाए, क्योंकि यह System में और अधिक पारदर्शिता लाएगा.