देखे वीडियो: हरियाणा के भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने किया ऐसा डांस, आग की तरह वायरल हो गया वीडियो
चंडीगढ़ :- हरियाणा के पूर्व विधायक और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुलदीप बिश्नोई अपनी पत्नी रेणुका बिश्नोई के साथ ख़ुशी में झूमकर एक गाने पर ठुमके लगा रहे हैं. बता दें कि, यह वीडियो आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई या फिर चैतन्य बिश्नोई के रिश्ता तय होने का है, जिसमें कुलदीप और रेणुका बिश्नोई फैमिली के अन्य सदस्यों के साथ खूब डांस कर रहे हैं. कुलदीप ने अपने गले में एक लाल रंग की चुनरी डाली हुई है. इसमें दूसरे गाने में भव्य बिश्नोई भी झूम रहे हैं.
पहले नवरात्रि के दिन वीडियो जारी कर दी जानकारी
कुलदीप बिश्नोई ने कुछ दिन पहले अपने दोनों बेटों की सगाई की बात को लेकर मतभेद दूर किया था और सगाई को स्वीकार किया था. कुलदीप ने पहले नवरात्रि (First Navratri) पर ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए बताया था कि आज पहला नवरात्रा है और सवा दस बजे का शुभ समय है. जानकारी देते हुए कहा की हमने अपने बड़े बेटे भव्य का रिश्ता आईएएस (IAS)परी बिश्नोई से तय कर दिया है. दोनों परिवार अब एक हो गए हैं.
कुलदीप ने सोशल मीडिया को बताया अपना परिवार
मेरे लिए आप लोग भी मेरे परिवार की तरह ही हैं. दोनों की मंगनी मई में होनी निश्चित की है. भव्य एवं परी और चैतन्य एवं सृष्टि की शादी इस साल के ही अंत में की जाएगी. सभी को निमंत्रित किया जाएगा. सभी मन से प्रार्थना करें और आशीर्वाद दे की उसके दोनों बेटे और बेटियां हमेशा खुश रहें.
दोनों बेटों के रिश्ते हुए तय
जानकारी के मुताबिक आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई जल्द ही आईएएस(IAS) परी बिश्नोई के साथ शादी के पावन बंधन में बंध जाएंगे. दोनों की सगाई मई में होनी तय हुई है. दोनों का रिश्ता पक्का हो चुका है. परी बिश्नोई को सिक्किम (Sikkim) कैडर मिला है और वे राजस्थान से सम्बन्ध रखती है. वहीं दूसरी और क्रिकेटर चैतन्य बिश्नोई का दिल्ली की सृष्टि अरोड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधेगे. दोनों बेटों की सगाई मई मे होगी.
पहली बार विधायक बने भव्य
भव्य बिश्नोई पहली बार आदमपुर उपचुनाव 2022 मे विधायक (MLA) बने. इससे पहले कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस (Congress) को छोड़ दिया था और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. भव्य ने पहले साल 2019 में लोकसभा के चुनाव लड़े थे,परंतु तब वे हार गए थे.