Gadar 2 की ताबड़तोड़ कमाई के बीच सनी देओल के लिए आई बुरी खबर, अब भरने होंगे 56 करोड़ रूपए
नई दिल्ली :- एक तरफ, सनी देओल की फिल्म Gadar 2 थिएटर्स में अच्छी कमाई कर रही है. साथ ही, रियल लाइफ में सनी देओल की कई महत्वपूर्ण संपत्ति की नीलामी का खतरा है. बैंक ने अब सनी देओल की मुंबई की संपत्ति को नीलाम करने का विज्ञापन निकाला है ताकि उनका कर्ज चुका लिया जा सके. करीब 56 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस दिया गया है. इस लोन में एक्टर धर्मेन्द्र का नाम लिखा गया है. सनी देओल को बैंक ने 56 करोड़ रुपये और ब्याज की रिकवरी की सूचना दी है. जुहू के सनी विला की बिक्री का नोटिस लगाया गया है अगर भुगतान नहीं किया जाता है.
56 करोड़ रुपये बकाया
बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकसभा सांसद और अभिनेता सनी देओल को लगभग 56 करोड़ रुपये का बकाया बताया है. गारंटर एक्टर और सनी के पिता धर्मेंद्र इस Loan में हैं. सनी देओल को बैंक ने 56 करोड़ रुपये और ब्याज का बकाया चुकाने का नोटिस भेजा है. जुहू के सनी विला में रकम नहीं चुकाने पर बिक्री का नोटिस चस्पा किया गया है.
Gadar 2 ने कमाए 300 करोड़
सनी देओल को बैंक नोटिस मिला है, तो Gadar 2 की बॉक्स ऑफिस हिट है. Gadar 2 के पहले आठ दिनों में ही 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई. इसके अतिरिक्त, Gadar 2 इस वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग वाली फिल्म है. इस मामले में पठान सबसे पहले है.
Gadar 2 की चारों ओर हो रही तारीफ
Gadar 2, 2001 में रिलीज़ हुई सनी देओल की फिल्म गदर का सीक्वल है, जो भारत के बंटवारे के दौर की प्रेम कहानी पर आधारित है. इसी कहानी को Gadar 2 में आगे दिखाया गया है. Gadar 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल फिर से परदे पर दिखाई देंगे. फिल्म में दोनों की एक्टिंग की लोगों ने बहुत तारीफ की है.