अब फालतू कॉल और SMS का झंझट होगा खत्म, TRAI करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
नई दिल्ली :- आजकल सभी नंबर पर काफी सारे स्पैम कॉल, Unwanted Calls और Unwanted Message आते रहते हैं और बहुत से लोग इस स्पैम का शिकार हो जाते हैं. इसी स्पैम कॉल्स, अनवांटेड कॉल और एसएमएस को रोकने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) ने 27 मार्च को टेलीकॉम कंपनियों की बैठक बुलाई है. आज इस पोस्ट के दौरान हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे.
27 मार्च को होगी TRAI की बैठक
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी (TRAI) ट्राई 27 मार्च के दिन टेलीकॉम कंपनियों के साथ बैठक करके स्पैम कॉल, अनवांटेड मार्केटिंग कॉल और Unwanted s.m.s. को रोकने के लिए प्लान बनाएंगे. इस बैठक में 5जी सर्विस के लिए क्वालिटी ऑफ़ सर्विस नाॅमर्स (Quality of Service) पर चर्चा भी की जाएगी. साथ ही इस बैठक में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 4जी सर्विस को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए भी कुछ कदम उठाए जाएंगे.
Spam से हो रही प्रॉब्लम को किया जाएगा दूर
27 मार्च 2023 को होने वाली इस बैठक में अनवांटेड मार्केटिंग कोर्स को रोकने के लिए कुछ समाधान निकाले जाएंगे. ट्राई (TRAI)का कहना है कि यह सब अनवांटेड कॉल, मैसेज और Spam हमारी जनता के लिए एक बहुत ही परेशानी का विषय है. स्पैम कॉल्स जनता के लिए एक बहुत बड़ी Problem की वजह बन गया है. इससे लोगों की निजता प्रभावित होती है.