Chanakya Niti: ऐसे लोगों पर आंख बंद करके कर सकते हैं भरोसा, कभी भी नहीं देते धोखा
Chanakya Niti :- आज के समय में हर किसी व्यक्ति पर भरोसा करना बहुत मुश्किल है. परंतु चाणक्य ने अपनी नीति में कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है जिन पर हम आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति के अंदर यह सब Quality हैं तो वह भरोसे के लायक होता है. आज हम आपको बताते हैं कि कैसे स्वभाव वाले व्यक्ति पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है.
किस व्यक्ति पर कर सकते हैं आंख बंद करके भरोसा
चाणक्य जी के अनुसार जिस भी व्यक्ति का Character काफी अच्छा होता है और जिस व्यक्ति के अंदर दूसरों के लिए घृणा की भावना नहीं होती है वह Person भरोसेमंद होता है. आप किसी भी व्यक्ति के साथ रहकर उसे परख सकते हैं कि उसके अंदर Women’s के प्रति कैसी धारणा है. यदि उस व्यक्ति के अंदर स्त्री के प्रति Good Thoughts हैं तो ऐसे स्वभाव का व्यक्ति कभी भी किसी को धोखा नहीं दे सकता है. ऐसे व्यक्ति पर हम आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं.
जिस व्यक्ति के अंदर होती है त्याग की भावना
ऐसा व्यक्ति जिसके अंदर त्याग (Sacrifice) की भावना होती है और वह व्यक्ति दूसरों के प्रसंता और भलाई के लिए कुछ भी कर सकता है. चाणक्य जी के हिसाब से ऐसे व्यक्ति पर भी हम आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. ऐसे स्वभाव वाले Person हमेशा दूसरों की सहायता के लिए तैयार रहते हैं और साथ ही दूसरों के दुख- दर्द को भी अच्छे से समझते हैं. हम ऐसे लोगों पर भी आसानी से भरोसा कर सकते हैं.
काम से जी चुराने वाला व्यक्ति
कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो काम को अच्छे से नहीं करते हैं, यदि आप भी ऐसे किसी व्यक्ति को परखना चाहते हैं तो आपको उसके कामकाज पर नजर रखनी होगी. अगर यह व्यक्ति काम चोरी करता है या फिर सूदखोरी करता है तो इस व्यक्ति का स्वभाव चालाक हो सकता है. ऐसे व्यक्तियों पर हम आंख बंद करके भरोसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि माना जाता है जो व्यक्ति जिस तरह से काम में ध्यान लगाता है उसके अंदर उसी तरह के गुण पाए जाते हैं.
दूसरों के लिए भलाई करने वाला व्यक्ति
दुनिया में काफी सारे व्यक्ति ऐसे भी हैं जो अपने भलाई के लिए दूसरों का अहित नहीं करते हैं. ऐसे व्यक्तियों पर भी हम आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. इस स्वभाव के लोग विपरीत Situation में भी आपका साथ नहीं छोड़ेंगे और जरूरत पड़ने पर हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे.
अच्छे स्वभाव और अच्छे चरित्र वाले व्यक्ति
चाणक्य ने अपनी नीति में लिखा है कि जिस व्यक्ति के ऊपर लोग उसकी वेशभूषा देखकर भरोसा करते हैं ज्यादातर लोग उसी व्यक्ति से धोखा खाते हैं. दिखने में या वेशभूषा में व्यक्ति चाहे कैसा भी दिखता हो लेकिन बिना हम उसके Nature और चरित्र को जाने उस व्यक्ति के लिए अपने मन में कोई भी धरना नहीं बना सकते हैं. संभवत ऐसा होता है जो ज्यादा अपने दिल के पास होता है वही आपको सबसे ज्यादा धोखा देता है.