Jyotish: घर में भूलवश भी न लगाएं हनुमान जी की ऐसी 4 तस्वीरें, हर जगह होगा तगड़ा नुकसान
नई दिल्ली, ज्योतिष :- ज्योतिषशास्त्र में हर देवता का एक अलग महत्व है. कहते हैं कि हनुमान जी कलयुग में धरती पर हैं और अगर सच्चे मन से उनकी पूजा की जाए तो वे सभी दुख दूर कर देते हैं. हनुमान जी की पूजा मंगलवार और शनिवार को की जाती है. जो लोग घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाकर पूजा करते हैं, वे कुछ नियमों को जानना चाहिए. शास्त्रों में हनुमान जी की ऐसी चार चित्रों को लगाना वर्जित है जो फायदे की बजाय हानिकारक हैं.
ऐसी तस्वीर घर में नहीं लगाना चाहिए
व्यक्ति शुभ फलों के लिए पूजा करता है. हनुमान जी को बलशाली और बुद्धिमान माना जाता है. माना जाता है कि हनुमान जी की सौम्य मुद्राओं वाली मूर्ति घर में रखी जा सकती है. लेकिन हनुमान जी की रुद्र प्रतिमा को घर में नहीं लगाना चाहिए.
पाँच मुख वाले हनुमान जी
ज्योतिषियों का कहना है कि लोग अक्सर हनुमानजी की पंचमुखी मूर्ति या चित्र को घर में लगाते हैं. लेकिन शास्त्रों ने इसे घर में तस्वीर लगाने से मना किया है. कहते हैं कि ये मूर्ति मंदिर में हैं. तंत्र-मंत्र में पंचमुखी हनुमान की पूजा की जाती है. ऐसे में, अगर आपको पंचमुखी हनुमान जी की पूजा विधि नहीं मालूम है, तो उनकी पूजा घर में नहीं करनी चाहिए.
रौद्र माहविशाल रूप की तस्वीर
शास्त्रों में कहा गया है कि जब हनुमान जी सीता माता के पास चूड़ामणि लेकर जाते हैं, तो मां सीता सोचती हैं कि छोटा बंदर उनकी सहायता कैसे कर सकता है. तब हनुमान जी अपना रौद्र माहविशाल रूप उन्हें दिखाते हैं. ऐसे में हनुमान जी की इस प्रतिकृति को अपने घर में कभी नहीं रखना चाहिए.
लंका दहन की तस्वीर
ज्योतिषियों का कहना है कि हनुमान जी की लंका दहन करते हुए चित्र को घर में नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि उस समय हनुमान अपने क्रूर स्वरूप में थे. यही कारण है कि उनकी इस तरह की पूजा करना नुकासन देह हो सकता है.
संजीवनी बूटी लेने से रोकने वाली
कालनेमी राक्षस हनुमान को संजीवनी बूटी लेने से रोकता है. जब वे भगवान राम का नाम लेते हैं, तो हनुमानजी रुक जाते हैं और साधु बन जाते हैं. इसलिए कालनेमी उनसे सरोवर में स्नान करने को कहते हैं. पानी में मकरी होने के कारण हनुमान को मारना चाहती है. उस समय हनुमान उस पर लात मारकर मार डालता है. इससे उस मूर्खता को बचाया जा सकता है. हनुमान जी की ऐसी मूर्ति को भी घर में नहीं लगाना चाहिए.
लकड़ी से निर्मित हनुमान जी
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में लकड़ी के हनुमान जी के चित्र लगाने से वास्तु दोष होते हैं. लकड़ी से बनाई गई मूर्तिओं को नहीं पूजना चाहिए. वास्तु दोष वाले व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.