Union Bank of India: अब होम लोन-कार लोन पर नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फी, सरकारी बैंक ने शुरू से सेवा
नई दिल्ली :- यह खबर आपको खुश कर देगी अगर आप होम Loan या Auto लोन लेने का विचार कर रहे हैं. वास्तव में, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नए ग्राहकों के लिए होम लोन, फोर और टू-व्हीलर Loan के प्रक्रिया शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट घोषित की है. बैंक 700 या इससे अधिक Credit Score वालों को यह सुविधा देता है.
15 नवंबर तक सेवा जारी रहेगी
बैंक ने 16 अगस्त, 2023 से 15 नवंबर, 2023 तक इस Offer को शुरू किया है. आपको इस छूट का फायदा मिलेगा अगर आप होम Loan या Car Loan को किसी दूसरे Bank या एनबीएफसी से ट्रांसफर करते हैं. बैंक ने यह सुविधा दी है जबकि RBI ने पिछले कुछ दिनों में रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखने का निर्णय लिया था.
FD पर मिलता है ये ब्याज
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को 3 से 7 प्रतिशत प्रति वर्ष FD पर ब्याज देता है. इसके अलावा, सीनियर सिटीजन को 50 बेस िस प् वाइंट का Extra Interest मिलेगा. बैंक FD 7 दिन से 10 साल तक कर सकते हैं. इसके अलावा, यूनियन बैंक Tax सेविंग एफडी पर 6.70% प्रति वर्ष ब्याज देता है. 5 से 10 साल की अवधि वाली FD पर सीनियर सिटीजन को प्रति वर्ष 7.2 प्रतिशत का भुगतान किया जाता है.